भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा नवादा संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन

नवादा जिले के प्रखंडों के लगभग 60 अधिकारियों को जागरुक किया गया

पटना – 22 दिसम्बवर, 2023:भारतीय मानक ब्यूरो, पटना शाखा कार्यालय द्वारा नवादा जिले के नवादा, पकरी बरवा, वारसाली गंज प्रखंड के लिए डीपीआरसी हॉल नवादा सदर एंव रजौली, रोह, सिरदला प्रखंड के लिए सबडीबिजन हॉल, रजौली में मुखिया एवं पंचायत सचिवों के लिए जागरूकता / संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार (22 दिसम्बबर 2023) को किया गया है। इस अवसर पर नवादा समाहरणालय के डीपीआरओ एंव डीपीआरसी जैसे अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में नवादा जिले के प्रखंडों के लगभग 60 अधिकारियों को जागरुक किया गया ।
कार्यशाला का विषय “गांव का विकास भारतीय मानकों के साथ” रखा गया। कार्यशाला के दौरान ग्राम पंचायत सचिव एवं मुखिया को बीआईएस के कार्यकलापों, मानकीकरण, आईएसआई मार्क, हॉलमार्किंग, प्रयोगशाला एवं टेस्टींग, प्रशिक्षण सुविधा मैनेजमेन्ट सिस्टम सर्टिफिकेशसन के सन्दर्भ में जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ-साथ बीआईएस केयर एप, मोबाईल द्वारा निरीक्षण सुविधा – ई-बीआईस, मानकऑनलाईन.इन पोर्टल, अपनी मानक को जानें, शिकायत प्रबंधन प्रणाली एवं अन्य ऑनलाईन सुविधाओं कि जानकारी दी गई। आरपी-भोला पंडित ने बीआईएस अवलोकन और गतिविधियों, विभिन्न मानक अंकों और बीआईएस की योजनाओं के बारे में एक पावरपॉइंट प्रस्तुति प्रस्तुत की। नीरज कुमार महतो ने ग्राम पंचायत के प्रशासन से संबंधित मानकों और महत्वपूर्ण मानकों के महत्व के बारे में एक पावरप्वाइंट प्रस्तुति प्रस्तुत की और प्रतिभागियों के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया।
कार्यशाला का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए देश के संविधान के अंतर्गत जमीनी स्तरर पर सृजित की गई संस्था के प्रमुखों को देश के राष्ट्री य मानक निकाय, भारतीय मानक ब्यूेरो (बीआइएस)से परिचित कराना एवं विकास प्रक्रिया की गुणता, दक्षता और प्रभावकारिता को साझा करना है। पंचायत सचिव एवं मुखिया के बीच ग्रामीण क्षेत्र के लोगों मे ज्यादा से ज्यादा आई एस आई मार्क वाले उत्पाद की खरीद को बढ़ावा देना, भारत सरकार द्वारा जारी 459 उत्पादों पर अनिवार्य क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर को लागू कर सरकारी खरीद मे उपयोग करना, अनिवार्य हॉलमार्किंग को आम जनता तक पहुंचना, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर अनिवार्य रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत खरीद करना एवम उद्योगों को बीआईएस प्रमाणीकरण के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम का संचालन भारतीय मानक ब्यूरो के पटना शाखा कार्यालय के प्रशांत कुमार तिवारी, एस.पी;ओ एवं भोला पंडित आरपी ने किया।

Related posts

Leave a Comment