नवरात्री डांडिया नाईट – 2024 में एलएसडी बैंड ने मचाया धमाल

पटना : अष्टमी की रात लेडी स्टीफेन्सन हॉल डांडिया की धुन से सराबोर रहा। रात भर लोग डांडिया और डीजे के धुन पर थिरकते रहे। मौका था मारवाड़ी एकता मंच द्वारा आयोजित नवरात्री डांडिया नाईट – 2024 कार्यक्रम का। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष नीरज सरावगी, सचिव अमित जालान, कोषाध्यक्ष विकास नूईवाल एवं कार्यक्रम संयोजक मयंक मुरारका ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद देश की मशहूर लेडी बैंड एलएसडी बैंड ने जैस ही अपनी प्रस्तुति देनी शुरू की तो लोग झूम उठे। बैंड ने एक से बढ़कर एक नवरात्रि के गानों पर लोगों को खूब झुमाया। साथ ही सिंगर और डांस ट्रूप ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम संयोजक मयंक मुरारका ने बताया कि यह संस्था हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करती है और आगे भी करते रहेगी। उन्होंने कहा कि यूं तो पटना में कई स्थानों पर डांडिया नाईट का आयोजन किया जाता है लेकिन मारवाड़ी एकता मंच द्वारा विगत वर्ष जिस प्रकार का आयोजन किया गया उसका पटनावासियों को फिर से इंतजार था।  देश की पहली लेडी डीजे बैंड ने इस वर्ष भी जिस प्रकार की प्रस्तुति दी पटना के लोग कई वर्षों तक नहीं भूल पाएंगे। कार्यक्रम में संस्था के अभिषेक अग्रवाल, उत्कर्ष अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, संकेत अग्रवाल, केशव अग्रवाल, चंचल गोयल, ऋषभ अग्रवाल आदि सम्मिलित हुए।

Related posts

Leave a Comment