Navratri 2021: नवरात्रि की पूजा में चेहरे के शेप के अनुसार लगाएं बिंदी, सुंदर लगेंगी आप

Navratri 2021 Fashion : नवरात्रि में अगर आप ट्रेडिशनल ड्रेस की तैयारी कर चुकी हैं तो कही आपने बिंदी को तो नहीं छोड़ दिया? दरअसल भारतीय परिधान पर बिंदी (Bindi) चार चांद लगाने का काम करती है. इसके बिना आपका लुक (Look) कंप्‍लीट नहीं लगता. रंगबिरंगी और तरह तरह के शेप आकार वाली बिंदियों को आप अपने किसी भी साड़ी, लहंगे, अनारकली या सलवार सूट के साथ मैच बना सकती हैं. हालांकि कुछ महिलाओं की यह समस्‍या होती है कि उनके चेहरे पर बिंदियां उतनी नहीं फबतीं जितना किसी और पर लगती हैं. अगर आपके चेहरे पर बिंदी नहीं जचती और आप ये सोचती हैं कि बिंदी हर किसी पर नहीं फबती तो ये आपकी गलत सोच है. दरअसल जो बिंदी आपने ट्राई की होगी वह आपके चेहरे के शेप (Face Shape) से मैच करती नहीं होगी. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि चेहरे के शेप के आधार पर कौन सी बिंदी किस पर सुंदर लगती है.

ट्राएंगल शेप फेस

जिन महिलाओं का माथा चौड़ा और चिन नुकीली होता है उनका फेस ट्राएंगल शेप कहलाता है. इस तरह के चेहरे पर आमतौर पर हर तरह की डिजाइन वाली बिंदी सुंदर लगती है.

स्क्वेयर शेप फेस

माथा, गालों की हड्डियां और जबड़े की चौड़ाई एक बराबर हो तो ऐसे चेहरे को स्‍क्‍वेयर शेप कहते हैं. ऐसे चेहरे पर गोल व वी शेप वाली बिंदी बहुत अच्छी लगती है. स्क्वेयर शेप चेहरे वाली लड़कियों को ज्योमेट्रिकल डिज़ाइन की बिंदी नहीं लगानी चाहिए.

हार्ट शेप

माथा चौड़ा, उभरे हुए गाल और नुकीली चिन हो तो ऐसे चेहरे में हार्ट शेप कहते हैं. इस चेहरे पर छोटी बिंदियां खूबसूरत लगती हैं. इन्‍हें बड़ी बिंदी लगाने से बचना चाहिए.

ओवल शेप

फोरहेड और चिन एक ही अनुपात में हो और गाल उभरे हुए हो तो उन्‍हें ओवल शेप फेस कहा जाता है. इन पर भी छोटी बिंदियां अच्‍छी लगती हैं. इन पर लंबी बिंदी सबसे ज्‍यादा अच्‍छी लगती है.

राउंड शेप

गोल चेहरे पर लंबी बिंदी जंचती है. इन्‍हें जहां तक हो बड़ी बिंदी से दूर रहना चाहिए.

Related posts

Leave a Comment