नेटिवीटी प्ले, कैरोल गायन तथा क्रिसमस उत्सव का आयोजन

पटना। द ऑल  इंडिया एंग्लो इंडियन एसोसिएशन की पटना शाखा ने 15वीं एनथोनी वाल्टर पेरी मेमोरियल अंतरविद्यालय क्रिसमस कैरोल गायन प्रतियोगिता का आयोजन संत डोमिनिक सेवियोज हाई स्कूल, दीघा, पटना में किया जिसमें शहर के प्रतिष्ठित संस्थानों से लगभग 400 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। येशु क्रिस्ट के जन्म पर आधारित नेटिवीटी प्ले की प्रस्तुति संत डोमिनिक सेवियोज हाई स्कूल के बच्चों ने बड़े ही मोहक अंदाज में की। सेन्टा क्लॉज के रूप में विद्यार्थी सौरभ कुमार जिंगल बेल्स की धुन पर थिरकता हुआ सभागार में प्रस्तुत हुआ और बच्चों और शिक्षकों के बीच मिठाइयाँ वितरित किया।

आर्कबिशप सेबास्टियन कल्लूपुरा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। ग्रेसी ऐन्जल, संदामाला रामरूप, रेवरेण्ड कोसम रामरूप, रेवरेण्ड सिबू पी एलेक्स और फादर मार्टिन आनंद कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। निक ऐन्जल, सिस्टर प्रीती लकड़ा और रेवरेण्ड आनन्द कुमार प्रसाद प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में मौजूद थे। विद्यार्थियों ने कैरोल जॉय टू द वर्ल्ड की धुन पर सिक्वेन्स नृत्य की प्रस्तुति भी की।

अपने स्वागतीय संबोधन में अध्यक्ष ग्लेण्डा गॉल्स्टन ने कैरोल गायन की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा बताया कि क्रिसमस त्योहार का कैरोल गायन से गहरा संबंध है। प्राचीन काल में लोग अलाव जलाकर क्रिस्त जयंती के उपलक्ष्य में गीत गाते थे और यह पद्धति धीरे – धीरे कौरोल का रूप बनती गयी। उन्होंने संगठन की उपलब्धियों को गिनाया तथा कहा कि पूरे देश में संगठन की 66 शाखाएं कार्यरत है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में अवस्थित है जिसकी स्थापना सन् 1876 में हुई थी।

मुख्य अतिथि आर्कबिशप सेबास्टियन कल्लूपुरा ने उपस्थित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की। उन्होंने अपने क्रिसमस संदेश में यह कहा कि हमें दुनिया में शांति के लिए प्रयासरत रहकर एक दूसरे की गलतियों को माफ कर साधारण जीवन व्यतीत करने की आवश्यकता है। हमें एक दूसरे से स्नेह तथा आदर के साथ जीने का प्रयास करना चाहिए। संगठन की सचिव सैंड्रा ईलिस ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर मोना डेविड, कारलाईल पीटर, ग्रेग गॉल्स्टन, मारलन ईलिस, मरीना डीसील्वा, डीनीश फलेमिंग, रोनाल्ड स्टार्क, विन्सेन्ट नाशकर, ग्रेसी नाशकर, माल्कम स्टार्क, विनेशा स्टार्क आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *