पटना। सामाजिक संस्था नासवी ने कोविड महामारी मे ग्रसित पटना के विभिन्न बाजारों, मंडियों , स्थानो से जरूरतमंदो के बीच सूखा राशन और स्वच्छता कीट वितरित किया गया जो कोविड़ महामारी के दूसरे चरण के दौरान अत्यधिक प्रभावित हुए हैं। इसमे पटना के हजारो फुटपाथ दुकानदार को राशन मिला। प्रत्येक जरूरतमंदो को 20 किलो सूखा राशन बांटा गया जिसमे चावल, दाल, आटा, चीनी, मसाला, नमक, तेल, तथा स्वछता कीट मे मास्क, सैनीटाईजर, साबुन, इत्यादि सामग्री वितरित किया जा रहा है।
साथ हीं साथ सभी को कोविड का वैक्सीन पर जागरूक किया गया और अपने नजदीकी कोविद सेंटर पर वैक्सीन लेने मे भी मदद किया जा रहा है। नासवी के राष्ट्रीय समन्वयक अरबिन्द सिंह ने कहा कि यह अभियान पटना सहित अन्य शहरों तथा राज्यो मे नासवी के द्वारा जरूरतमंदो लोगो के लिए चलाया जा रहा है |
इस राशन एवं स्वच्छता को पाकर सभी फुटपाथ दुकानदार हर्षित थे। उन्होंने कहा कि नासवी निरंतर हमें बुरी परिस्थितियों में मदद करता रहा है एवं नासवी से हमें जुड़कर बहुत सारे लाख मिले हैं। इस मौके पर नासवी के नगर प्रबंधक कुमार गौरव शंकर, राकेश त्रिपाठी, श्याम सुंदर दीपक सहित विशाल आनंद मौजूद थे।
पटना से श्वेता की रिपोर्ट