नन्हे क़दम खेल के क्षेत्र में जरूरतमंद बच्चो का सहारा बनेगी:- आदित्य कुमार

खेल दिवस के अवसर पर आज समाजसेवी संस्था नन्हे क़दम द्वारा स्लम एरिया के बच्चो के बीच मे खेल के प्रति जागरूकता के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो बच्चो में भाग लिया। नन्हे क़दम, स्लम बच्चो को मुफ्त शिक्षा प्रदान करती है साथ ही संस्था जरूरतमंद बच्चो को पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराती है।

आज बच्चो को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक, समाजसेवी आदित्य कुमार ने बच्चो को जीवन मे खेल के महत्व के बारे में बताया, साथ ही उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए खेल के महत्व को भी जरूरी बताया। आदित्य कुमार ने कहा” नन्हे कदम विगत 4 वर्षों से बच्चो के शिक्षा, स्वस्थ के साथ ही पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रही है, हमारा मुख्य लक्ष्य ही है समाज के आखिरी पायदान पर बैठे व्यक्ति को उसका हक दिलाना।”

सेमिनार में बच्चो के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण भी किया गया, जिसमे ए•न कॉलेज के छात्रों ने भी सहभागिता ली और दीप्ती नमन छात्रा ने बच्चो के बीच अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में मिठाइयों और पाठ्य सामग्री का वितरण किया।

Related posts

Leave a Comment