राजधानी सहित 8 जिलों की 19 योजनाओं के लिए 161.26 करोड़ : नन्द किशोर

 राज्य के आठ जिले की 19 योजनाओं के लिए 161.26 करोड़
 56.14 किमी पथांश लम्बाई में होगा पथों का जीर्णोद्धार
 तीन जिले में बनेंगे चार उच्चस्तरीय पुल
 पटना शहर की दो योजनाओं के लिए 10.58 करोड़
 दरभंगा की दो योजनाओं के लिए 21.16 करोड़
 सहरसा की सात योजनाओं के लिए 20.28 करोड़
 औरंगाबाद की दो योजनाओं के लिए 12.97 करोड़
 बक्सर जिले की दो योजनाओं के लिए 25.78 करोड़
 नवादा जिले की दो योजनाओं के लिए 20.30 करोड़
 समस्तीपुर जिले में मुक्तापुर-वारिसनगर-उचयहथौड़ी पथ के लिए 40 करोड़
 किशनगंज में बहादुरगंज-ंटेढ़ीगाछी में पुल के लिए 09.86 करोड़

पटना, 17 अगस्त। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने कहा है कि विभाग ने राजधानी पटना की दो योजनाओं के लिए 10.58 करोड़ सहित सूबे के 8 जिले की 19 योजनाओं के लिए 161.26 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृत योजना के तहत 3 जिले में महत्वपूर्ण स्थानों पर पुल बनाया जायेगा। स्वीकृत योजना के अन्तर्गत 56.14 किमी पथांश लम्बाई में पथ निर्माण से संबंधित विविध कार्य किये जायेंगे। श्री यादव ने आज यहाँ बताया कि विभाग ने जिन जिले की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है उसमें पटना के अलावा किशनगंज, समस्तीपुर, औरंगाबाद, बक्सर, नवादा, दरभंगा और सहरसा जिला शामिल हैं। श्री यादव ने स्वीकृत योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी पटना में अशोक राजपथ से रमणा रोड होते हुए भिखना पहाड़ी पथ के बीच साइड ड्रेन, रोड सेफ्टी, पथ परत व अन्य कार्य के लिए 01.50 करोड़ और बाजार समिति क्रासिंग से कुम्हरार रेलवे गुमटी तक पथ निर्माण से संबंधित विविध कार्य के लिए 09.08 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है। सहरसा शहर में पथों के जीर्णोद्धार से संबंधित 7 योजनाओं के लिए 20.28 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है।
श्री यादव ने बताया कि किशनगंज जिले में बहादुरगंज-ंटेढ़ागाछ में पुल निर्माण के लिए 09.86 करोड़, समस्तीपुर जिले में मुक्तापुर-वारिसनगर-उचयहथौड़ी पथ में 24.80 किमी पथांश लम्बाई में पथ के जीर्णोद्धार के लिए 40 करोड़, औरंगाबाद में अम्बा-ंनवीनगर में रामरेखा नदी पर आरसीसी पुल के लिए 04.27 करोड़, इसी जिले के रफीगंज प्रखण्ड में ममका मोड़ से जाखिम रेलवे पथ में आरसीसी पुल के लिए 08.70 करोड़, बक्सर जिले की 2 योजनाओं के लिए 25.78 करोड़, नवादा जिले की 2 योजनाओं के लिए 20.30 करोड़, जिसमें रजौली बाजार में धनंजय नदी पर पुल का निर्माण भी शामिल है, को विभाग ने स्वीकृति प्रदान की है।

इसी प्रकार दरभंगा जिले की 2 योजनाओं के लिए 21.16 करोड़ की मंजूरी दी गयी है जिसके तहत अशोक पेपर मिल से विन्देश्वर स्थान और सिरूआ-ंनिमैठी वाया खैरा कुज्जी-ंकोरिगामा मार्ग में 20 किमी पथांश लम्बाई में पथों के उन्नयन और विकास का कार्य किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *