नंदिनी और माही करेंगी लव यू इश्क की कोरियोग्राफी

नंदिनी और माही करेंगी लव यू इश्क की कोरियोग्राफी

पटना – सितंबर राजधानी पटना के मशहूर डांस इंस्टीच्यूट एनएसआई डांस अकादमी की छात्रा नंदिनी और माही को जल्द ही हिंदी फिल्म लव यू इश्क में कोरियोग्राफी करने का अवसर मिलेगा
एनएसआई डांस अकादमी के निदेशक और जाने माने कोरियोग्राफर शांदिल इशान की ओर से हाल ही में नालंदा जिले के राजगीर में छात्रों के
कोरियोग्राफी का प्रैक्टिकल किया गया था। अकादमी की ओर से माही ,नंदिनी ,अमिताभ ,तेजस और दक्ष का चयन किया गया था। इन पांच बच्चों को राजगीर में दो-दो गानों की कोरियोग्राफी करने का अवसर दिया गया। बॉलीवुड लव और डांस थीम पर आधारित इन गानो की कोरियोग्राफी में विक्रम सिंह राजपूत, कशिश ,अरमान सिंह ,मुस्कान , अमिताभ , माही तेजस सुरभि और चादनी ने अभिनयकिया। माही ने सनम ये प्यार ही तो है , दक्ष ने मैं हूँ गांव की गोरी ,अमिताभ ने साथिया बिन तेरे दिल माने ना  तेजस ने तेरे मेरे होंठो पर औरनंदिनी ने बोले मेरा कंगना गाने की कोरियोग्राफी की। अनिल पाल अन्नू ,दीप श्रेष्ठा और शांदिल इशानने छात्राओं की कोरियोग्राफी को जज किया। नंदिनी जजों की कसौटी पर खरी उतरी और उसने बाजी अपने नाम कर ली। माही दूसरे नंबर पर रही।
शांदिल इशान ने बताया कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है किउनके इंस्टीच्यूट के बच्चो ने खुद गानो को कोरियोग्राफ किया है। उन्होने बताया कि नंदिनी और माही को उनके प्रोडक्शन तले बनने वाली हिंदी फिल्म।लव यू इश्क में कोरियोग्राफी का अवसर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि वह बहुत जल्द हॉरर फिल्म का भी निर्माण करने जा रहे हैं जिसमें इस्टीच्यूट
के बच्चों को काम दिया जायेगा।
शांदिल इशान ने इंस्टीच्यूट में एक कार्यक्रम के दौरान नंदिनी और माही को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर इंस्टीच्यूट की ओर से नंदिनी की फैमिली को बेस्ट फैमिली के पुरस्कार से नवाजा गया। न्यू कमर आर्टिस्ट का पुरस्कार सुरभि ने
अपने नाम किया। बेस्ट डिसीप्लीन के लिये आयुषी को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *