नालंदा- नामांकन में राशि लिए जाने के विरोध में ABVP के सदस्यों ने किसान कॉलेज में तालाबंदी कर जमकर किया विरोध प्रदर्शन

नालंदा:- स्नातक में नामांकन के लिए सामान्य व एससी-एसटी वर्ग के छात्रों से नामांकन की राशि लिए जाने को विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किसान कॉलेज में तालाबंदी करते हुए जमकर नारेबाजी किया. संघ के सदस्य सज्जन कुमार ने बताया कि पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी से आदेश जारी हुआ है

 

कि स्नातक प्रथम वर्ष के नामांकन में अनुसूचित जाति और जनजाति एवं सामान्य वर्ग के छात्राओं से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेना है. बावजूद किसान कॉलेज के प्राचार्य द्वारा नामांकन की राशि ली जा रही है.

छात्रों ने उनके मनमानी रवैया को लेकर आज तालाबंदी किया गया है. अगर जल्द से जल्द ऐसे छात्र छात्राओं की राशि नहीं लौटाई गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. हंगामे की सूचना मिलते ही सोह सराय थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह मौके पर पहुंचकर संघ के सदस्यों को समझाया मगर संघ के सदस्य अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.

 

नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment