लम्बे नाखून रखना आजकल के फैशन का ट्रेंड है। आजकल हर लड़की अपने लम्बे नाखून रखना चाहती है, रखे भी क्यों नहीं लम्बे नाखून उनके हाथो की खूबसूरती को बढ़ाते है साथ ही घरेलू आवश्यक कामो में भी सरल होजाता है। नाखूनों की साफ-सफाई और मजबूती के बिना परफेक्ट शेप नहीं मिल सकता। एक प्रॉब्लम है जो सबको फेस करनी पड़ती है जो की कैसे अपने नाखुनो को सुन्दर और शेप मे रखा जाये। नेल्स जल्दी बढ़ते भी नहीं और असमय टूटने लगते हैं और इनका रंग भी पीला और बेजान नजर आने लगते हैं ।अगर आप भी अपने टूटते नाखूनों या फिर उनकी बेजान रंगत से परेशान हैं तो अब टेंशन छोड़ दीजिए। इन होममेड नेल केयर टिप्स के जरिए घर पर ही नाखूनों की अच्छी देखभाल की जा सकती है और मनचाहा शेप मिल सकता है। लेकिन इसके लिए पार्लर जाकर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं। आप घर पर ही कुछ घरेलू उपाय करके पा सकती हैं खूबसूरत नाखून।
- नाखूनों की मजबूती देने के लिए लहसुन की एक कली के दो टुकड़े बना लें। अब इसे लगभग 10 मिनट तक अपने नाखूनों में रगड़े इसके प्रयोग से कुछ टाइम मे नाखून बढ़ने लगेंगे। यह प्रक्रिया आपको रोजाना सुबह और शाम करनी है।
- थोड़ा मक्खन लें और उसे गर्म करने के बाद हल्के हाथों नाखूनों पर इसकी मसाज कीजिए। कुछ मिनट के बाद हल्के गुनगुने पानी से हाथों को धो लें। प्रतिदिन ऐसा करने से नाखूनों को पोषण मिलेगा जिससे नाखून बढ़ने लगेंगे।
- नाखूनों पर टमाटर की स्लाइस को 10 मिनट तक रगड़ें। इससे नाखून जल्दी बढ़ेंगे। रात को सोने से पहले नाखूनों पर ऑलिव ऑयल लगाकर सोने से नाखून जल्दी बढ़ते हैं। ऑलिव ऑयल में एक विटमिन ‘ई’ कैप्सूल तोड़कर मिला लें और सोने से पहले इनमें हाथों को डूबा लें और हफ्ते में 2 बार ऐसा जरूर करें।
- नाखून बड़े रखती हैं तो सिर्फ उनकी शेप पर ही नहीं उनकी स्वच्छता का भी ध्यान रखें। नाखून काटने से पूर्व उन्हें 5 मिनट गुनगुने पानी में डुबाकर रखें। ऐसा करने से नाखून सरलता से कटते हैं। नाखून के पोर्स की मालिश तेल या क्रीम से करें, इससे रक्त संचार ठीक से होता है।
- यदि आपके नाखून पतले हैं और जल्दी-जल्दी टूट जाते हैं तो उनकी मजबूती पर ध्यान देने की जरूरत है। दो चम्मच जिलेटिन पाउडर गरम पानी में डालें। इसमें नींबू का रस या थोड़ा सा दूध और गुलाब जल भी मिला सकते हैं। इसमें नाखून को डालकर रखें।
- नाखूनों को सदैव नेलकटर से काटें, ब्लेड या कैंची से नहीं. इसके अलावा नाखूनों को कभी भी दांत से नहीं काटना चाहिए इससे शरीर को हानी पहुंचती है। इससे नाखून तेजी से और सही शेप मे बढ़ने लगेंगे।
- अंडे के सफेद भाग को एक कटोरी में निकालें और उसमें 2 चम्मच संतरे का रस निचोड़ें। इस घोल को अपने नाखूनों पर 5 मिनट तक लगा कर रखें। इसमें विटामिन सी होता है जो कोलाजिन बनाता है जिससे नाखूनों में मजबूती आती है।