नई दिशा परिवार ने किया कोरोना योद्धाओं को सम्मान

पटना:- सामाजिक सांस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार के तत्वधान में आज गिरिराज उत्सव पैलेस पटना सिटी के सभागार में कोरोना योद्धाओं को सम्मान प्रतीक चिन्ह शॉल एवं प्रमाण पत्र देकर किया गया।

समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी व संस्था के मुख्य संरक्षक राजेश बल्लभ मुन्ना यादव ने की मुख्य अतिथि के रूप में बिहार निशक्तता आयुक्त डॉक्टर शिवाजी कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी विजय गुप्ता एवं ओमप्रकाश शामिल हुए।

आगत अतिथियों का स्वागत संयोजक कमलनयन श्रीवास्तव ने किया। करोना संक्रमण काल में कोरोना के साथ जीने का संकल्प लेकर पूर्ण तथा सामाजिक दूरी एवं मास्क का अनुपालन करते हुए या आयोजन संपन्न हुआ! संचालन सचिव राजेश राज ने किया।

“कोरोना योद्धा सम्मान” से सम्मानित होने वाले में डॉक्टर शिवाजी कुमार , डॉ दिवाकर तेजस्वी, डॉ आरपी सिंह, डॉ अवधेश शर्मा ,कुमारी आभा एएनएम एनएमसीएच, ओमप्रकाश ,नितिन कुमार , डॉ कहकशा नाज, लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत, विजय गुप्ता, मोहम्मद नसीम अख्तर शायर, कपड़ा बैंक पटना सिटी के अध्यक्ष विकास कुमार रजक ,साईं की थाली से अशोक शर्मा, ऋषिकेश कुमार, हसन अली, कन्हाई पटेल, कौशल कुमार (सिवान जिला के पुलिसकर्मी) प्रिया राजहंस शामिल है इस अवसर पर वक्ताओं ने कोरोना संकटकाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन मास्क लगाना, तथा अन्य जरूरी हिदायतो का अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील लोगों से की ताकि करोना को हराया जा सके।

पटना सिटी के पत्रकारों व मीडिया कर्मियों को भी उल्लेखनीय सेवा के लिए उन्हें भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया! इस अवसर पर सर्वश्री सपना रानी, सनी, कौशल ,संजना, देवेंद्र यादव, मनोज गुप्ता आदि सक्रिय रहे आभार ज्ञापन ऋतुराज ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *