बालरा ग्राम निवासी स्व. रमाकांत प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र, सुमधुर स्वभाव के, सर्वसमाज में प्रिय सुमन लाल श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे। सामुदायिक कार्यों में हमेशा ही अग्रिम पंक्ति में रहने वाले सुमन जी के असामयिक निधन से सर्वसमाज में शोक व्याप्त हो गया है।
विदित हो कि विगत 12 अगस्त को हम सबके प्रिय सुमन लाल इस दुनिया को अलविदा बोल गए। समाज के लिए सुमन श्रिवास्तव का निधन एक अपूर्णीय क्षति है । करोना महामारी से त्रस्त समाज और सोशल डिस्टेन्सिग के नियमों के कारण समाज के लोग एक साथ आ कर अपनी संवेदना भी नहीं व्यक्त कर सकते। कोरोना महामारी में सोशल डिसटेंसिग को ध्यान में रखते कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय की गोपालगंज जिला ईकाई ने बिहार और राष्ट्रीय पदाधिकारियों से आग्रह कर के वर्चुअल शोक सभा का आयोजन किया।
इस वर्चुअल शोक सभा में कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के प्रमुख पंकज भइया कायस्थ के साथ साथ महासचिव डब्बू श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रवीण श्रीवास्तव, बिहार प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा, बिहार विधि प्रकोष्ट के सचिव मनीष किशोर नारायण, बेतिया से भाजपा नेता गांधी बाबा , आदर्श श्रीवास्तव, सावन सिन्हा , प्रशांत श्रीवास्तव के साथ साथ काफी संख्या में कायस्थ समाज के लोग ऑनलाइन वर्चुअल सभा में अपनी अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर सुमन श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी।
यह जानकारी गोपालगंज जिला युवा सचिव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।