नाबालिग के गैंगरेप के बाद हत्या को इंसाफ दिलाने के लिए एमएसयू ने निकाला कैंडल मार्च

मधुबनी जिले के कलुआही प्रखंड में एक नाबालिग लड़की सोनी कुमारी का कुछ दिनों पहले ही गैंगरेप के बाद हत्या की गयी है। उसी को न्याय दिलाने के लिए कल देर शाम मिथिला स्टूडेंट यूनियन की मदधुबनी इकाई अपने जिलाध्यक्ष विजय श्री टूना के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल कर जल्द इंसाफ की मांग की।

इस मौके पर मधुबनी जिलाध्यक्ष विजय श्री टुन्न ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को स्थानीय कलुआही पुलिस ठीक से नही समझ रही है। ये कलुआही पुलिस की अकर्मण्यता है, की अभी तक एक भी गिरफ्तारी इस मामले में नही हो पाई है। उन्होंने कहा कि इतने गंभीर अपराध पर भी पुलिस महकमा खामोश है, ओर कोई ठोस पहल नही हो पाई है। अतः हम मधुबनी एसपी से मांग करते हैं, की स्वतः संज्ञान लेकर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अविलंब दोषियों को गिरफ्तार किया जाए और सजा दिलवाने के कार्य किया जाए।
बता दें कि आशंका है कि उक्त लड़की सोनी कुमारी की गैंगरेप की गई होगी, ओर उसी अपराध को बचाने के लिए उसकी हत्या कर दी गयी होगी।

उक्त नाबालिक लड़की पहले घर से गायब होती है, फिर अगले ही दिन आसपास के घर से उसके दोस्त के द्वारा सूचना मिलने पर सोनी कुमारी का शव बरामद किया जाता है। इस बाबत कलुआही पुलिस और मधुबनी सदर डीएसपी कामिनिबाला इसकी तहकीकात में जुट गई है, ओर कहा गया है कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।

स्थानीय लोगों में इस जघन्य अपराध के खिलाफ दिन-ब-दिन गुस्सा बढ़ता जा रहा है, ओर इसके परिणामस्वरूप अब लोग विरोध मार्च ओर कैंडल मार्च निकाला रहे हैं। इस मौके पर दर्जनों की संख्या में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सैनानी मौजूद रहे।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट

विडियो देखें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *