पटना। मोतिहारी महोत्सव आयोजन समिति द्वारा राजेंद्र नगर भवन में भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए संगीतमय कार्यक्रम मेरी आवाज ही पहचान है का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मोतिहारी के जिलाधिकारी शीर्षस्थ कपिल अशोक ने किया। कार्यक्रम में बिहार के प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत में स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि विश्व में गायक गायिका का तो हजारों हुए लेकिन लता मंगेशकर जैसा कोई दूसरा नहीं हुआ। उन्होंने विश्व की 30 से अधिक भाषाओं में 25 हजार से अधिक गीतों को अपनी आवाज दी जो अपने आप में एक विश्व कीर्तिमान है। कार्यक्रम में गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने हे गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इबो, रहे ना रहे हम महका करेंगे बनके कली, अजीब दास्तां है ये कहां शुरू कहां ख़तम, बेदर्दी बालमा तुझको मेरा मन याद करता है बरसता है जो आंखों से वह सावन याद करता है सहित कई गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अनुप्रिया, अल्पना रत्न, काकोली, वंदना शुक्ला अभिनीत आदर्श ने भी गीतों के माध्यम से सदाबहार गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए।
Related posts
-
प्रतापगढ़ रामपाल परिसर चिलबिला में हुआ भागवत कथा का समापन
प्रतापगढ़।चिलबिला स्थित रामपाल परिसर द्वितीय खण्ड में वृंदावन से पधारे कथा व्यास पवन देव जी महराज... -
बैंकॉक सम्मेलन में भाग लेंगे चन्द्र प्रकाश
पटना- 21 नवम्बर- राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक) बिहार के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह, यूनियन नेटवर्क... -
मैथिली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा का प्रस्ताव दिलाने के लिए राज्यसभा सांसद संजय झा का आभार: नीतीश प्रभाकर
दरभंगा: बिहार सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा मैथिली भाषा को शास्त्रीय भाषा सूची मे शामिल करबाने...