एमवीआई ने वाहनों के प्रदूषण को ले जागरूकता अभियान चलायी

मधुबनी: एमवीआई मधुबनी अरूण कुमार के नेतृत्व में जयनगर बाजार में वाहनों का प्रदूषण की जांच व जागरूकता अभियान चलायी गयी। कार्यक्रम जिला परिवहन के द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत किया गया। कार्यक्रम 18जनवरों से 17 फरवरी तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलायी गयी है। एमवीआई ने बताया कि रविवार को जयनगर,बासोपट्टी, देवधा के गाढ़ा में स्थित प्रदूषण केन्द्रों पर जागरूकता अभियान चला कर वाहन चालकों को जागरूक किया गया.

 

एमवीआई ने बताया कि नयी वाहन के लिए बाइक पर 80 रूपये एक वर्ष तथा पुरानी गाड़ी पर छह माह की वैधता बनायी गयी है। तथा टेम्पो पर एक सौ रूपया,लोगो से अपील किया कि अपने वाहनों को प्रदुषण केन्द्रों पर बनाये। नही तो पकड़े जाने पर 10 हजार जुर्माना का प्रावधान है। अभियान में प्रधान सहायक शशि भुषण शाही,कार्यालय अवधेश कुमार समेत अन्य कर्मी शामिल थे।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा कि रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment