23 अप्रैल 2020 : जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के दिशा- निर्देशानुसार पूरे राज्य भर में वंचित और गरीबों को अनाज से लेकर आर्थिक मदद तक की जा रही है ,इसी क्रम में आज पार्टी के प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी ने रफीगंज प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों लगातार मुहिम चलाकर लॉकडाउन की स्थिति मे असहाय लोगों की सेवा और सहायता रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में बड़ी संख्या में गरीब, असहाय, दिहाड़ी मजदूर, छात्र, निजी क्षेत्र में काम करने वाले व अन्य लोगों के सामने भूख की संकट उत्पन्न हो गई है। इन हालातों में हम ऐसे जरूतमंद लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं, ताकि जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा नही रहे। और और ना ही कहीं उदासी देखी जा सके।
समदर्शी ने एक मुट्ठी दान गरीबों के मुस्कान मुहिम के तहत सामग्री इकठा कर इस महामारी में उन गरीब मजदूरों को मदद पहुँचा रहे हैं जिन्हें लॉकडाउन की स्थिति में काम नही मिल रहा है, साथ ही विधवा, विकलांग व्यक्तियों का जाप टीम सहारा एवं मे मित्र, भाई, पुत्र बनकर लोगों की मदद कर रहे हैं। जिन्हें निहायत है उनको मदद करने के लिए दृढ़संकल्पित हैं। राज्य सरकार के साजिश के वजह से राशन कार्ड से वंचित किये लोगों को हम सभी ने मदद पहुंचाने का संकल्प लिया है। आज जाप (लो०) की मदद टीम रफीगंज प्रखण्ड में चैबड़ा पचांयत के काजीचक, बड़गांव, भैसाशुर, शेराबिगहा, सोनवर्षा, चैबड़ा, चरकुपा, रामपुर तथा केराप के पंचायत के मखदुमपुर, कर्मी, मोहनपुर, हसनपुर , चन्द्रेहटा, लभरी, नौआखाप, केराप, दशरथ बिगहा, कर्मा, खैरी सहित अन्य टोले में दर्जनों विकलांग, विधवा तथा सरकारी राशन कार्ड से वंचितों के बीच चावल, आटा, आलू, नामक सहित अन्य जरूरत की सामग्री निःशुल्क मुहैया कराया गया। आज जाप टीम वरिष्ठ समाजसेवी, बुद्धिजीवी वर्ग नेता सह पूर्व राजद प्रखण्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में कार्यक्रम चलाया गया। इस मौके पर सुभाष राय, शिवनंदन सिंह, अनिल कुमार, मुन्ना कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, संजय कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता सहयोग में शामिल रहे।