मुसहर भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम में बिहार के सभी जिलों से नेता और कार्यकर्ता पटना पहुंचेंगे-उदय मांझी

मुसहर भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम दिनांक 08 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को बिहार के सभी जिलों से मुसहर भुइयां समुदाय के नेताओं, कार्यकर्ताओ के साथ साथ मुसहर भुइयां समुदाय के महिला पुरुषों का जुटान पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल आयोजित होगा।

उदय मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी एवम पूर्व अध्यक्ष राज्य महादलित आयोग बिहार ने कहा कि यह रैली मुसहर भुइयां समुदाय के आन बान और शान की लड़ाई है, इज्जत आबरू घर परिवारों के बचाने कि लड़ाई है, झुगी झोपड़ी बचाने कि लड़ाई है,शराब बंदी कानून में फंसे मुसहर भुइयां समुदाय के लोगों को केस से मुक्ति बिना शर्त दिलाने कि लड़ाई है,टोला सेवक,विकास मित्र, तलामीमरकाज,आंगनवाड़ी सेविकाओं सहायकों,ममता रसोइया को सरकारी कर्मचारी दिलाने कि लड़ाई है।

उदय मांझी ने कहा कि इस महारैली को सफल बनाने में पूरे बिहार के मुसहर भुइयां समुदाय के लोगों से आग्रह हैं कि अपने अधिकार और हक कि लड़ाई लड़ने हेतु एकजुटता का परिचय देना होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उदय मांझी ने जनसंपर्क अभियान भी चलाए।इस क्रम मे आज आशियाना मोड़ मुसहरी, नुकूनपुरा मुसहरी, चूल्हाइचक,कोथमा नहर पर नाग बगीचा,समुद्दीचक बाला मुसहरी, जगदीपथ जगदम्बा मुसहरी, हरनीचक,बेऊर मुसहरी इत्यादि दर्जनों मुसहरी गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाए।

इस जनसंपर्क अभियान में डबलू मांझी,दिलीप मांझी,योगेंद्र मांझी, लालू मांझी,मिथलेश मांझी,हीरा लाल मांझी,महेंद्र मांझी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *