दानापुर में जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या

राजधानी पटना में लगातार अपराधी बेलगाम हो रहे हैं। बिहार के दानापुर में सोमवार की देर रात नासरीगंज में रहने वाले जेडीयू नेता सह दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक मेहता की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला सत्ताधारी दल के नेता से जुड़े होने के कारण इस वारदात को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. सोमवार की शाम वे पटना से सटे दानापुर स्थित अपने घर के पास बैठे थे. इसी क्रम में बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने दीपक मेहता को गोलियों से भून डाला। नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक मेहता को इलाज के लिए पारस हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दीपक की खबर पाते ही उपेंद्र कुशवाहा भी अस्पताल पहुंच गए।

नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक नेता की हत्या की खबर इलाके में फैलने के बाद लोगों में आक्रोश भड़क गया। सैंकड़ों की संख्या में आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ घायल घटनास्थल के पास पटना-दानापुर मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी करना शुरू कर दिया। घटनास्थल पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को निशाना बनाकर गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।

उपेंद्र कुशवाहा के करीबी थे दीपक

जानकारी के मुताबिक, मृतक दीपक मेहता, जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा के करीबी थे. दीपक ने दानापुर विधानसभा से उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी से चुनाव भी लड़ा था. दीपक की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, इस घटना के बादजनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दीपक मेहता के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

हत्या की वजह का पता लगा रही पुलिस: थानाध्यक्ष

घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के थानों की पुलिस वहां पहुंची और लोगों को शांत कराने में जुटी हुई है। इस संबंध में दानापुर के थानाध्यक्ष अजित कुमार साहा ने बताया कि दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक मेहता को बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून डाला है। उनकी मौत एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गई। वहीं कुछ लोग सड़क जाम कर हंगामा कर रहे हैं। मौके पर मौजूद पुलिस टीम लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है। नगर परिषद उपाध्यक्ष सह जदयू नेता की हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment