मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि मुंगेर जिला में छह क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है। क्यूआरटी का काम लॉक डाउन को सुनिश्चित कराना तथा कोरोना संक्रमित इलाकों में सघन गश्ती के अलावा विधि व्यवस्था संधारण भी होगा। थाना तथा मेडिकल टीम को भी आवश्यकतानुसार सहयोग करने का निर्देश क्विक रिस्पांस टीम को दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जमालपुर, मुंगेर सदर प्रखंड, बरियारपुर, धरहरा, हवेली खड़गपुर और तारापुर प्रखंडों में क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। मुंगेर सदर प्रखंड के क्यूआरटी प्रभारी वासुदेवपुर ओपी अध्यक्ष स्वयंप्रभा, जमालपुर प्रखंड के क्यूआरटी प्रभारी कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, धरहरा प्रखंड के क्यूआरटी प्रभारी धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, बरियारपुर प्रखंड के क्यूआरटी प्रभारी मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, हवेली खड़गपुर अनुमंडल के क्यूआरटी प्रभारी खड़गपुर थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह, तारापुर अनुमंडल क्यूआरटी प्रभारी तारापुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार होंगे। क्यूआरटी प्रभारी अपने-अपने प्रखंड और अनुमंडल क्षेत्र में संबंधित थाना को आवश्यकता पड़ने पर मदद पहुंचाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्विक रिस्पांस टीम कोविड-19 कार्यों के अलावा विधि व्यवस्था संधारण, लॉकडाउन अनुपालन, वाहन चेकिंग के लिए उत्तरदायी होंगे तथा थानों के द्वारा बुलाए जाने पर तत्काल अपने संबंधित क्षेत्र में जाएंगे। मुंगेर सदर प्रखंड के क्यूआरटी प्रभारी बासुदेवपुर ओपीध्यक्ष स्वयंप्रभा के नेतृत्व में सदर प्रखंड के कई इलाकों में जवानों ने फ्लैग मार्च भी किया। मुंगेर के बाद जमालपुर प्रखंड प्रभारी शैलेश कुमार ने जमालपुर क्षेत्र का दौरा किया तथा लॉक डाउन अनुपालन सुनिश्चित कराया। पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रभारियों को आवश्यकतानुसार अपने क्षेत्र में सघन दौरा करने तथा अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
Related posts
-
ग्रामीण कार्य विभाग की 6199 योजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया कार्यारंभ एवं उद्घाटन
पटना, 22 नवम्बर 2024 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से ग्रामीण... -
मंडल रेलवे अस्पताल, मालदा टाउन में सफल लेटरजेट प्रक्रिया आयोजित की गई
कोलकाता, 22 नवंबर, 2024:मालदा टाउन के मंडल रेलवे अस्पताल (डीआरएच) में आज (22.11.2024) एक अग्रणी सर्जिकल... -
खेतीबाड़ी कृषि–क्लिनिक योजना अंतर्गत चयनित 40 प्रशिक्षुओं ने विभिन्न रूपरेखा एवं कार्यप्रणाली के बारे में हासिल की विस्तृत जानकारी
पटना:22.11.2024:भारत सरकार के अधीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, पटना...