मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि मुंगेर जिला में छह क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है। क्यूआरटी का काम लॉक डाउन को सुनिश्चित कराना तथा कोरोना संक्रमित इलाकों में सघन गश्ती के अलावा विधि व्यवस्था संधारण भी होगा। थाना तथा मेडिकल टीम को भी आवश्यकतानुसार सहयोग करने का निर्देश क्विक रिस्पांस टीम को दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जमालपुर, मुंगेर सदर प्रखंड, बरियारपुर, धरहरा, हवेली खड़गपुर और तारापुर प्रखंडों में क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। मुंगेर सदर प्रखंड के क्यूआरटी प्रभारी वासुदेवपुर ओपी अध्यक्ष स्वयंप्रभा, जमालपुर प्रखंड के क्यूआरटी प्रभारी कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, धरहरा प्रखंड के क्यूआरटी प्रभारी धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, बरियारपुर प्रखंड के क्यूआरटी प्रभारी मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, हवेली खड़गपुर अनुमंडल के क्यूआरटी प्रभारी खड़गपुर थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह, तारापुर अनुमंडल क्यूआरटी प्रभारी तारापुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार होंगे। क्यूआरटी प्रभारी अपने-अपने प्रखंड और अनुमंडल क्षेत्र में संबंधित थाना को आवश्यकता पड़ने पर मदद पहुंचाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्विक रिस्पांस टीम कोविड-19 कार्यों के अलावा विधि व्यवस्था संधारण, लॉकडाउन अनुपालन, वाहन चेकिंग के लिए उत्तरदायी होंगे तथा थानों के द्वारा बुलाए जाने पर तत्काल अपने संबंधित क्षेत्र में जाएंगे। मुंगेर सदर प्रखंड के क्यूआरटी प्रभारी बासुदेवपुर ओपीध्यक्ष स्वयंप्रभा के नेतृत्व में सदर प्रखंड के कई इलाकों में जवानों ने फ्लैग मार्च भी किया। मुंगेर के बाद जमालपुर प्रखंड प्रभारी शैलेश कुमार ने जमालपुर क्षेत्र का दौरा किया तथा लॉक डाउन अनुपालन सुनिश्चित कराया। पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रभारियों को आवश्यकतानुसार अपने क्षेत्र में सघन दौरा करने तथा अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
Related posts
-
तुलसी विवाह के अवसर पर लिट्रा पब्लिक स्कूल में हुआ वृक्षारोपन
पटना,संवाददाता। देवोत्थान एकादशी और तुलसी विवाह के उपलक्ष्य में लिट्रा पब्लिक स्कूल, मौजीपुर मुख्य ब्रांच में... -
बिहार के राजगीर में वीमेंस एशियन हॉकी चैम्पियनशिप के आयोजन से आतिथ्य के ब्रांडिंग का बड़ा अवसर
राजगीर(बिहार); 12-11-2024:बिहार के लिए खेलों के आयोजन और आतिथ्य के माध्यम से अपनी छाप छोड़ने का... -
राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) अभियान 3.0 पटना में
पटना :12-11-2024:पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार, केंद्र सरकार...