मुंगेर/ब्यूरो, रणवीर सक्सेना डीआईजी मनु महाराज द्वारा प्रक्षेत्र में लगातार अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है
डीआईजी द्वारा होने वाली कार्रवाई के दौरान मुंगेर के धरहरा थाना क्षेत्र में गोबर प्लांट चलाने की आड़ में अवैध हथियारों के निर्माण कार्य का पर्दाफाश करते हुए 5 तस्करों और कारीगरों को गिरफ्तार किया गया है । जिनके पास से 01 पिस्टल, अर्द्ध निर्मित पिस्टल12, 15 कारतूस और हथियार बनाने के भारी मात्रा में उपकरण को बरामद कियक गया है ।
डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि धरहरा थाना क्षेत्र में गोबर प्लांट मालिक गुलाब द्वारा प्लांट के अंदर रहस्यमयी तरीके से अंडरग्राउंड मिनिगन फैक्टरी संचालित की जा रही थी । डीआईजी को मिली सूचना के बाद स्पेशल टीम ने सुबह सुबह छापेमारी कर इसका पर्दाफाश किया । प्लांट के अंदर बनने वाले हतियारों को 25 से 30 हज़ार रुपए में बेचने का कार्य अपराधियों और नक्सलियों को किया जाता था ।
वहीं मुफ़सलि थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदह निवासी गिरफ्तार राजू कुमार, फ़ैयाज़ कुमार, मो० असलम और धरहरा थाना क्षेत्र निवासी गोबर प्लांट मालिक गुलाब और गोपाल कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है । इन तस्करों द्वारा हतियारों को कोलकाता सहित गाव में लोगों से संपर्क कर बेचा जाता था । वहीं हथियार बनाने के लिए जगह का इंतज़ाम करने के एवज में गुलाब को 1000 रुपये अलग से देने की बात भी बताया।।