मुंगेर जिला के जमालपुर नगर परिषद् के दुकानदार को 50 किलो पॉलिथीन के साथ पकरा गया

मुंगेर जिला के जमालपुर नगर परिषद् के अन्तर्गत सदर बाज़ार संगीता स्टोर के बगल मे नुनु एव अनिल कुमार नामक दुकानदार प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री बड़े धरल्ले से काफी दिनो से कर रहे थे ।

जी एस टी की चोरी के साथ-साथ बिहार सरकार के आदेश की अवहेलना भी बड़ी हौसले के साथ कर रहे थे।अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मुंगेर के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर श्री सूर्यनंद, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद् , जमालपुर और अंचल अधिकारी, जमालपुर ने सयुक्त छापामारी की गई।

छापामारी के क्रम में लगभग 50 किलो पॉलिथीन जप्त किया गया।बगल मे नुनु के गोदाम पर भी छापामारी की गई। 7500/= रुपये दण्ड भी किया गया।पुर्व मे भी दोनो के दुकान पर छापेंमारी के क्रम मे पॉलिथीन जप्ती एवं अर्थिक दण्ड से दंडित किया गया था|

नोन ओवन टेक्सटाईलस मैनयूफेचेर ऐण्ड ट्रेडर्स एसोसिएशन, बिहार के बैनर तले अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में स्थानिय गणमानिय समाज सेवी श्री सागर कुमार, प्रतिक कुमार, मुन्ना जी, मनोज कुमार एवं अन्य लोगो मे गया जिले के अन्दर प्रतिबंधित पॉलिथीन सर्व साधरण उपयोग ना करे इसके लिये जन जागरुकता अभियान जनहित मे चला रहे है।

इस अभियान को ई-रिक्सा पर लाउडस्पीकर लगाकर लोगो को यह बताने का काम किया जा रहा है की पॉलिथीन के उपयोग से मानव जीवन में क्या क्या हानियाँ है और बिहार सरकार ने पॉलिथीन उपयोग, बिक्री करते पकरेजाने पर क्या क्या दण्ड का प्रावधान है।

जिला प्रशासन को कई बार आवेदन के माध्यम से विनती की गई पर जिला प्रशासन के कान मे जू तक नही रेंग रही है।

इस जन-जागरुकता अभियान के माध्यम से लोगो को जागरुक करने का प्रयास जारी है और जिला पदाधिकारी, नगर निगम, अनुमंडल पदाधिकारी, गया को भी जगाने का प्रयास किया जा रहा है।यह जन-जागरुकता रथ को प्रथम चरण मे दस दिनो तक गया एवं आस पास स्थानो मे चलाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *