हवेली खड़गपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हवेली खड़गपुर नगर इकाई के द्वारा लगातार सेनेटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 17, बाबा पंचमुखी नाथ मंदिर बड़ी काली मंदिर सहित पूरे मुलुकटांड गाव को सैनिटाइजेशन का कार्य नगर मंत्री धनराज कुमार के नेतृत्व में किया गया नगर मंत्री धनराज कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कोरोना काल के दौरान विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य किए जा रहे है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता संपूर्ण समाज को अपना परिवार मान करके समाज सेवा दे रहे हैं।
नगर सह मंत्री शुभम केसरी तथा अंकित जयसवाल ने कहा कि महामारी के विरुद्ध किए जा रहे प्रयासों में अभाविप एक जिम्मेदार छात्र संगठन की भूमिका निभा रहा है।
लोगों की मुश्किलों को कम करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रव्यापी सहायता अभियान चला रही है। साथ ही युवाओं को इस कठिन परिस्थिति में आगे आकर सेवा करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजेशन, ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने, चिकित्सालयों में बेड उपलब्ध कराने में सहायता करने आदि में अभाविप के सभी कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
इस मौके पर विक्की रॉय ,अविनाश केसरी, सोनू झा,सोनू कराटे, राजीव कुमार ,विक्रम कुमार, नितेश बाबा मौजूद थे