मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवम मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत पांच निर्माण कार्यक्रमों का शिलान्यास

शनिवार को विधायक समीर कुमार महासेठ जी के द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवम मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत पांच निर्माण कार्यक्रमों का शिलान्यास किया गया। इसकी कुल लागत लगभग 83 लाख 35 हजार रुपये है।

1. ग्राम पंचायत श्रीपुर हाटी उत्तर के अंतर्गत बढ़ई टोल से राम टोल , मोहनपुर तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसकी लंबाई लगभग 656 मीटर है। जिसकी लागत लगभग 51 लाख 30 हजार है रुपये है ।

2. ग्राम पंचायत खजूरी के अंतर्गत फत्तेपुर गांव में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत लगभग 13 लाख 99 हजार रुपये है।

3. ग्राम पंचायत भौआरा के वार्ड नंबर 15 के अंतर्गत राम परीक्षण सिंह के घर से पंडौल मधुबनी मुख्य पथ तक PCC सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत लगभग 6 लाख 50 हजार रुपये है।

4. ग्राम पंचायत दहिवत माधोपुर पश्चिमी अंतर्गत ग्राम कोठिया में कोठिया मस्जिद के नजदीक से प्राथमिक मकतब तक PCC सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये हैं।

5. ग्राम पंचायत सुन्दर पुर भिट्ठी के खरी गांव के मदरसा चश्म ए रहमत में भवन का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत लगभग 8 लाख 6 हजार रुपये है।
इस कार्यक्रम में राम कुमार यादव,मुखिया, अमरेंद्र चौरसिया, प्रधान महासचिव, युवा राजद, साबिर मुखिया, गुणानंद यादव, पप्पू यादव, फैजल मोहम्मद,चंद्रशेखर झा सुमन, जावेद आलम, मोहमद कामिल हुसैन,मोहम्मद फहीम,शकील अख़्तर, मोहम्मद असगर,रत्नेश्वर यादव, मोहमद चाँद, संतोष यादव सहित गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *