स्मार्ट प्रीपेड मीटर योजना पर मुखिया तृप्ति का समर्थन, CM को लिखा पत्र

स्मार्ट प्रीपेड मीटर योजना के लिए मुखिया ने मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को लिखा पत्र

कहा, इससे पूरे राज्य को हो जाएगा भला

नालंदा जिले के पारथो पंचायत की मुखिया ने लिखा पत्र

वर्ष 2024 में इस पंचायत को राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है

पटना। स्मार्ट प्रीपेड मीटर योजना को लेकर बिहार के पारथो पंचायत की मुखिया कुमारी तृप्ति ने मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए लिखा है कि स्मार्ट प्रीपेड योजना आम जनता और राज्य की तरक्की के लिए वरदान है। इसे हम अपने पूरे पंचायत में लगवाएंगे।
आपको ज्ञात हो कि बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। यहां 60 लाख से ज्यादा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम नालंदा जिले के एकांगरसराय प्रखंड स्थित पारथो पंचायत में जब शुरू हुआ तो वहां की मुखिया कुमारी तृप्ति ने पूरे पंचायत में छोटे-छोटे स्तर पर बैठकें बुलाई और सभी वार्ड सदस्यों और आम लोगों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के फायदे बताने का काम शुरु कर दिया।

जिससे इस पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी लोगों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपयोग और उसके लाभ के बारे में जानकारी मिली और सभी लोगों से इसे अपने घरों में लगवाना शुरू कर दिया है। मुखिया कुमारी तृप्ति अपने घर पर चेक मीटर लगवाया। इस पंचायत में एक हजार से ज्यादा बिजली उपभोक्ता हैं। जिनमें से महज दो दिनों में करीब 400 उपभोक्ताओं से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवा लिया है।
आपको बता दें कि पारथो पंचायत को पिछले साल दिसंबर महीने में सर्वश्रेष्ठ काम करने के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल चुका है। इस पंचायत में सरकारी कामकाज से जुड़ा जरुरतों की सारी सुविधाएं उपलब्ध है। यहां की जनता को किसी भी सराकारी काम के लिए कहीं जाना नहीं होता है। कुमारी तृप्ति इस पंचायत से तीसरी बार मुखिया बनी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *