मैदान ए कर्बला मे सच, भलाई, हक, इंसाफ और इंसानियत के लिये हज़रत इमाम हुसैन ने जो कुर्बानी दी थी उसे रहती दुनियां याद करेगी,और इससे प्रेरणा लेगी -राबड़ी देवी

पटना 29-8-2020: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री एवम विधायक तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने आज मुहर्रम के पवित्र त्योहार के अवसर पर हज़रत इमाम हुसैन और 72 शोहदाये कर्बला को पूरी श्रद्धा और एहतराम के साथ नमन किया और कहा कि मैदान ए कर्बला मे हक, इंसाफ, सच्चाई, भलाई, और इंसानियत के लिये जो अज़ीम कुर्बानी हज़रत इमाम हुसैन और उनके 72 जनेसारो ने जो अज़ीम कुर्बानी दी थी, उसे रहती दुनियाँ याद करेगी और इस कुर्बानी से प्रेरणा ले कर सच्चाई, भलाई और इंसाफ का साथ देगी।

उन्होंने कहा कि मुहर्रम का त्योहार श्रद्धा और अकीदत का महान त्योहार है।इस अवसर पर लोग हज़रत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को याद करते हैं। खुदा के हुज़ूर मे इबादत और दुआ कर तमाम आलम को खुदा सुख, शांति और सम्रद्धि दे की दुआ करते हैं। योम ए अशूर और सब ए अशूर को की गई दुआ अफज़ल होती है। खुदा इसे कबूल करते है। नेता प्रतिपक्ष ने मुस्लिम भाई बहनों से विशेष कर अनुरोध किया है कि वे जब खुदा के हुज़ूर मे दुआ करें तो राज्य, देश एवम दुनियां को कोरोना महामारी से निजात दिलाने एवम सबकी सुरक्षा के लिये विशेष दुआ करें। खुदा आपकी दुआओं को कबूल करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *