एमएसएमई पटना द्वारा मगध महिला महाविद्यालय पटना में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

पटना : 4-10-2023
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम विकास कार्यालय, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार,पटना द्वारा बुधवार (04-10-2023) को पटना स्थित मगध महिला महाविद्यालय के सभागार में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागिगण, उद्यमिगण इत्यादि ने भाग लिया। यह कार्यक्रम, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के उद्यमिता सह कौशल विकास योजना के अंतर्गतकिया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन एमएसएमई पटना के निदेशक महोदय प्रदीप कुमार, आई.ई.डी.एस. एवं डॉ नमिता कुमारी, प्राचार्या, मगध महिला महाविद्यालय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, जिसका उद्देश्य, उद्यमियों/भावी उद्यमियों/ छात्रों/ छात्राओं के बीच उद्यमिता के महत्व, प्रक्रियाओं, इस संबंध मे विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं बिहार राज्य में, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता एवं विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना था।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सुनील कुमार, उपाध्यक्ष, पटना नेत्र संघ, सुमन शेखर, महासचिव, लघु उद्योग भारती, बिहार, डॉ. सफीउल्लाह, सहायक प्रोफेसर, चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, डॉ श्वेता शरण, सहायक प्रोफेसर, मगध महिला महाविद्यालय, संजीव आजाद, सहायक निदेशक इत्यादि मौजूद रहे|
इस कार्यक्रम संयोजन एवं समन्वयन इस कार्यालय के सहायक निदेशक रविकांत ने किया| मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविकांत सहायक निदेशक ने कार्यक्रम उदेश्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उधमिता का महत्व, प्रक्रियाओं, इस संबंध में विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी दी। मौके पर अतिथियों ने प्रतिभागियों को उद्यमिता के क्षेत्र मे आगे बढ्ने हेतु उत्साहवर्धन एवं आपने अनुभावों से उचित मार्गदर्शन दियाI निदेशक प्रदीप कुमार ने उद्यमियों एवं भावी उधमियों को बिहार राज्य में एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा चलाये जाने वाली योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा, स्टार्टअप, मुख्यमंत्री उद्यम योजना, मुख्यमंत्री क्लस्टर योजना एवं जिला में प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम सफलता में जिला उद्योग केन्द्र की भूमिका के बारे में जानकारी दी एवं पटना जिला में विभिन्न औधोगिक सम्भावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सुमन शेखर ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से उद्यमिता के लिए उपस्थित प्रतिभागियों को प्रेरित किया। संजीव आजाद ने जिला में चलाये जाने वाली विभिन्न योजनाओं में बैंको द्वारा दी जाने वाली वितीय सहायता एवं जिला अग्रणी बैंक की भूमिका और बैंको द्वारा चलाये जाने वाली अन्य स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान एमएसएमई मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा भेजे गए वीडियो प्रेजेंटेशन को दिखाया एवं हर तरह की जानकारी साझा किया गया। डॉ श्वेता शरण, सहायक प्रोफेसर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया I

Related posts

Leave a Comment