मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार सीजन – 2 के ग्रैंड फिनाले में छाया मम्मियों का जलवा

पटना : रैंप पर जब मम्मियों ने खूबसूरत परिधानों में सज – धजकर मॉडलिंग करनी शुरू की तो हर कोई देखता रह गया। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था की कल तक घर का काम सँभालने वाली महिलाएं आज रैंप पर इतनी बढ़िया कैट वॉक कर पूरे आत्मविश्वास से निर्यायकों के सवालों का जवाब दे सकेंगी। मौका था न्यू बूगी वूगी अकेडमी द्वारा रविवार को प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार सीजन – 2 के ग्रैंड फिनाले का। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत विशिस्ट अतिथि डॉ.तृप्ति पाठक, साकेत केशरी व न्यू बूगी वूगी अकेडमी के निदेशक अनिल राज के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी।

इसके पश्चात अकेडमी के बच्चों द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। आगंतुक अतिथियों को अकेडमी द्वारा बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। फिनाले में बिहार के विभिन्न जिलों से चुनी गई 15 महिलाओं ने निर्णायकों के सामने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागी ने एक दूसरे को कड़ी प्रतिस्पर्धा देते हुए अपने हुनर का लोहा मनवाया। निर्णायक के रूप में फैशन कोरियोग्राफर मनीष चंद्रेश व आशीष अग्रवाल ने प्रतिभागियों का चयन 3 राउंड के प्रदर्शन के आधार पर किया जिसमें इंट्रो, एथनिक व वेस्टर्न राउंड शामिल था।

फिनाले की विनर रही डा० ममता कुमारी, फर्स्ट रनर अप रही पूजा सिंह, सेकेंड रनर अप रही प्रियंका कुमारी।

मौके पर उपस्थित कार्यक्रम संयोजक व न्यू बूगी वूगी अकेडमी के निदेशक अनिल राज ने बताया कि इस कार्यक्रम में पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, भागलपुर सहित बिहार के अन्य जिलों की महिलाओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य फैशन के क्षेत्र में रूचि रखने वाली महिलाओं को उनके मुकाम तक पहुँचाना है। इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बिहार कि महिलाओं को कला के क्षेत्र में आगे लाना है। शादी के बाद घर के काम – काज में उलझ कर रह जाने वाली महिलाओं के अधूरे सपने को पूरा करने का है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता उन महिलाओं को सशक्त मंच प्रदान करता है जिससे वो अपने सपने को पूरा कर सकती हैं। फिनाले के अंत में प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मोमेंटो औँर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *