पटना,जानी मानी समाजसेवी संस्था मृदुराज फॉउंडेशन के बैनर तले “मृदुराज प्रतिभा सम्मान-2023” एवं “राष्ट्र की मजबूती के लिए “गैर राजनैतिक संगठनों की भूमिका” विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व महामहिम राज्यपाल माननीय श्री गंगा प्रसाद जी ने, किया, जबकि अध्यक्षता संस्था के संरक्षक जीतेन्द्र नीरज एवं संचालन अध्यक्ष राजीव रंजन ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति महान गणितज्ञ प्रो0 डा0 के0 सी0 सिन्हा, ए0 एन0 कालेज, पटना के प्राचार्य प्रो0 डा0 प्रवीण कुमार, रेलवे भर्ती बोर्ड मुज़फ्फरपुर के अध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, बिहार विधानसभा के सदस्य डॉक्टर संजीव चौरसिया, अध्यात्मिक गुरु डा0 श्रीपति त्रिपाठी, चित्रगुप्त समाज बिहार के महासचिव अजय वर्मा, कलमजीवी सेना के अध्यक्ष मशहूर डेंटल सर्जन डा0 प्रभात चंद्रा, प्रख्यात चिकित्सक डा0 दिवाकर तेजस्वी,एम्स पटना के वरिष्ठ चिकित्सक डा0 संजीव कुमार, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञा डा0 किरण शरण, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा, वरिष्ठ राजद नेता रबीश श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि माता-पिता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता और उन्हे कष्ट देने से बड़ा कोई अपराध नही। उन्होंने विभिन्न कार्यक्षेत्रों उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया एवं आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी
आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने संस्था के संस्थापक राजीव रंजन को इस नेक कार्य के लिए साधुवाद दिया, साथ ही आम-जनों से ऐसे सामाजिक कार्य में आगे आने की अपील की।कायर्क्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के संरक्षक जीतेन्द्र नीरज ने कहा कि दूषित हो रही राजनीति को स्वच्छ बनाने के लिए मृदुराज फाउंडेशन ने अनेकों सामाजिक संगठनों को एक साथ लेकर चलने का संकल्प लिया है।
मुख्य अतिथि नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के0 सी0 सिन्हा ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को दिशा देने का काम करते हैं। उन्होंने युवाओं को सामाजिक होने का आह्वान किया। ए0 एन0 कालेज के प्राचार्य प्रो0 प्रवीण कुमार ने कहा कि है व्यक्ति को अपने माता-पिता को हमेशा जीवंत रखना चाहिए चाहे वो जिवित् हों अथवा मृत। विशिष्ट अतिथि रेलवे भर्ती बोर्ड मुज़फ्फरपुर के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कार्यक्रम से प्रेरणा लेते हुए कहा कि, वो भी अपनी दिवंगत माता कि याद मे एक संस्था का निर्माण करेंगे और ऐसे हि उन्हे जीवंत रखेंगे। अध्यत्मिक गुरू डा0 श्रीपति त्रिपाठी ने माता-पिता कि आवश्यकता श्लोक मे पढ़ कर समा बांध दिया। आयोजित् कार्यक्रम मे दीघा विधायक डा0 संजीव चौरसिया ने कहा कि जब भी ऐसे कार्यों मे उनकि जरूरत हो वो पूरी तन्मयता से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभा मे बैठे हर आदमी से कहा कि आप अपने आप मे एक संगठन हैं और सभी को आगे आकर राष्ट्र को मजबूत बनाना होगा उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण मे गैर राजनैतिक संगठनों कि महत्ता को नकारा नही जा सकता। समाजसेवी अजय वर्मा ने कहा कि स्व0 मृदुला सिन्हा एवं स्व0 राज़ किशोर प्रसाद के निधन के दिन से लेकर आज तक मै संस्था के साथ था और आगे भी रहूंगा। संस्था के संयोजक डा0 प्रभात चंद्रा ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया एवं आगे भी स्नेह बनाये रखने की अपील की।
कार्यक्रम को वरिष्ठ चिकित्स्क डा0 किरण शरण, डा0 संजीव कुमार, डा0 दिवाकर तेजस्वी, राजद नेता रबीश श्रीवास्तव, राष्ट्र सेवा मिशन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सिंह भाजपा नेता शन्नी पटेल, शशिशेखर पिन्टू, समजसेविका नम्रता आनंद सहित कई लोगों ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम मे कई नामचीन जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान दिया है उन्हे “मृदुराज प्रतिभा सम्मान-2023” से सम्मानित किया गया, जिनमे शिक्षाविद् डा0 के0 सी0 सिन्हा, डा0 श्रीपति त्रिपाठी, डा0 किरण शरण, राखी वर्मा, मशहूर बॉलीवुड गायिका प्रिया मल्लिक, वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ ओझा, प्रेम कुमार, समाजसेवी विवेक सम्राट, अतुल आनंद “सन्नू”, रंजीत वर्मा, हरेन्द्र चतुर्वेदी,निखिल के0 डी0 वर्मा, पियूष पाण्डेय, कुमार गौरव, रवि शंकर , प्रेम ओझा, सौम्या श्रीवास्तव, राष्ट्रीय तैराक प्रतिभागी अम्बालिका प्रसाद के नाम शामिल हैं।
संस्था की ओर से सभी अवार्डी को अंगवस्त्र, माला, बुके, मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे धन्यवाद ज्ञापन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन् सिन्हा ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने वालों मे गजेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम मिश्रा, बिट्टू तिवारी, ज्ञान सिन्हा, रितेश सोनू, मनोज श्रीवास्तव, दीपक कुमार, मनोज महाशय, प्रमोद, कृष्णा वर्मा, निता सिन्हा, रुचि श्रीवास्तव, आभा, बबिता, सृष्टि, सुरेखा, प्रियंका गौरव मनीष गुप्ता,विजय सिन्हा, पुष्कर श्रीवास्तव, कोयल घोष, अनुष्का, आराध्या सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।