मिस्टर – मिस और मिसेज पटना सीजन 6 का फिनाले संपन्न, मॉडल्स ने रैंप पर बिखेरा जलवा

पटना: इवेंट के क्षेत्र में अग्रणी रेड रती की ओर से आयोजित मिस्टर मिस और मिसेज पटना 2020 सीजन 06 का ग्रैंड फिनाले राजीव नगर स्थित शिवी कम्युनिटी हॉल में संपन्न हो गया। शो का आयोजन रेड रती के डायरेक्टर मास्टर उज्जवल और संजीव रंजन ने संयुक्त रूप से किया। फिनाले में बतौर जज राजेश राणा, फिटनेस एक्सपर्ट विकास कुमार, मनीष चंद्रेश और एविक मिस इंडिया सारिका सिंह मौजूद थी। मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेविका श्रीमती मधु मंजरी जबकि विशिष्ठ अतिथि के तौर पर अवधेश समूरा मौजूद रहे। प्रतिभागियों की ग्रुमिंग मिस्टर इंडिया ग्लोब जॉनी सिंह ने की जबकि मेकअप आर्टिस्ट मधु सिंह थी। फिनाले में बिहार के करीब 40 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया फैशन डिजाइनर श्वेता शाही और कोमल सोनी के परिधानों को पहन कर मॉडल्स ने रैंप वॉक किया। फिनाले में एमबी डांस ग्रुप और मैक्स डांस ग्रुप ने परफार्म किया जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया। कुमार संभव ने अपनी दिलकश आवाज से समां बांध दिया।कार्यक्रम का सफल संचालन जानेमाने एंकर अमर राज सक्सेना ने किया। फोटोग्राफी पार्टनर एनके स्टूडियो रहा।कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुयी। इसके बाद आगतुंक अतथियों को फूलबुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।शो के दौरान स्पेशल गेस्ट के तौर पर राजकीय सम्मान से सम्मानित डाँ नम्रता आनंद, मिस पटना सपना गोयल,शुभम कुमार सिंह, कुमार संभव, अनुष्का गुप्ता, नीतीश सिंह राजपूत, संपन्नता वरूण, चक्रपाणि पांडे, नफीस आलम, विष्णु कुमार, जीशान फजल, राजउद्दीन, देव कुमार लाल, अखौरी योगेश कुमार, हर्ष कुमार सिन्हा समेत कई अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे। मास्टर उज्जवल ने बताया कि बिहार के उभरते मॉडलों को प्रोत्साहित करने और उन्हें वैश्विक मंच देने के उद्देश्य से मिस्टर-मिस एंड मिसेज पटना का आयोजन किया गया है। श्रीमती मधु मंजरी ने बताया कि बड़े स्तर के मॉडलिंग हंट शो मुंबई, कोलकाता या फिर दिल्ली में किये जाते हैं। बिहार के उभरते मॉडलों को प्रोत्साहित करने के लिये मिस्टर-मिस एंड मिसेज पटना का आयोजन किया गया जो सराहनीय कदम है। शो के दौरान प्रतिभगियों में गजब का उत्साह रहा। फिनाले के अंत में प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मोमेंटो औँर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *