बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन की ओर से 57वां मिस्टर इंडिया चैंपियनशिप 2023 का फाइनल आज

पटना : इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन की ओर से 57वां मिस्टर इंडिया चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया जा रहा है। बिहार में पहली बार हो रहे इस चैंपियनशिप में 400 खिलाड़ी भाग लेंगे।

शनिवार को बॉडी बिल्डर्स का जमावड़ा लगा। इस दौरान राष्ट्रीय चैंपियनशिप के तहत पुरुष तथा महिला बॉडी बिल्डर्स ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने किया। कार्यक्रम ऑर्गनो रिसोर्ट दानापुर खगौल कैंट रोड में हुआ। जिसका फाइनल राउंड आज आयोजित किया जायेगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जन अधिकारी युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजु दानवीर मौजूद रहेंगे। इस दौरान मिस इंडिया और मिस्टर इंडिया की घोषणा की जायेगी। मौके पर ऑरगनाइज़्ड सेक्रेटरी दीपक चौहान, ट्रेसुरेर बीबीबीए सोनू कुमार, वाईस प्रेजिडेंट यूके मेहता, जनरल सेक्रेटरी ऑफ़ बिहार राजु राज, के साथ अन्य लोग मौजूद रहेंगे।

Related posts

Leave a Comment