Gatimaan Express Train: भारतीय रेलवे ने 5 अप्रैल 2016 को गातिमान एक्सप्रेस (12049/50) भारत में लॉन्च की थी. यह भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है. यह ट्रेन 160 किमी / घंटा की रफ्तार से चलने की क्षमता रखती है.
इसे शुरू में दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आगरा छावनी के बीच चलाया गया था. हालांकि, बाद में साल 2018 में इसे झांसी रेलवे स्टेशन तक बढ़ा दिया गया. गातिमान एक्सप्रेस के कोट रेल कोच फैक्ट्री (RCF) कपूरथला द्वारा निर्मित किये गए है. यह LHB (Linke-Hofmann-Busch) कोच हैं. यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर सभी दिन चलती है.
Gatimaan Express Train Time Table
Gatimaan Express Train: गातिमान एक्सप्रेस रूट
गातिमान एक्सप्रेस 12049 झांसी रेलवे स्टेशन से शुरू होती है और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पहले ग्वालियर रेलवे स्टेशन और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर रूकती है.
गातिमान एक्सप्रेस 12050 दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से शुरू होती है और झांसी रेलवे स्टेशन तक पहुंचने से पहले आगरा कैंट और ग्वालियर रेलवे स्टेशन को रूकती है.
Gatimaan Express Train: गातिमान एक्सप्रेस का किराया
गातिमान एक्सप्रेस में दो सिटिंग क्लास है – चेयर कार (CC) और एक्जीक्यूटिव क्लास (EC)
चेयर कार (CC): 950 रु
एक्जीक्यूटिव क्लास (EC): 2,030 रु
Gatimaan Express: गातिमान एक्सप्रेस टिकट बुकिंग
गातिमान एक्सप्रेस ट्रेन के लिए टिकट आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऑफिसियल वेबसाइट व ऐप्लिकेशन के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते है और वहीं पर टिकट का ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है. इसके अलावा रेलवे के सभी कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन आउंटर से भी आप इन ट्रेनों के टिकट की बुकिंग कर सकते है.