मोतिहारी पुलिस की एक अच्छी पहल फ्रेंडली पुलिस बनना हुआ आसान

मोतिहारी पुलिस की एक अच्छी पहल फ्रेंडली पुलिस बनना हुआ आसान

 पुलिस जब तक दबंगई नहीं दिखाएगे तबतक लोग उन्हे पुलिस वाले नही मानेगे , लेकिन कुछ पुलिसवाले अपनी दबंगई दिखाना अपनी शान समझते है क्योंकि आजकल ट्रेफिक चेकिंग के नाम पर जो कुछ हो रहा है वो आम लोगों का जीना हराम कर दिया है लेकिन मोतिहारी पुलिस अपनी अलग ही छ्वी प्रस्तुत की हैं ट्राफिक कानून से लोगों को परेशानी न हो इसके लिए वो जुर्माना करने के बजाय एक मौका दे रही है।गौरतलब है कि मोतीहारी पुलिस बिना हेलमेट चलने वालों या जिनका बीमा खत्म हो चुका है, उनका चालान काटने की जगह उन्हें अपनी गलती सुधारने का मौका दे रही है. इसके लिए पुलिस ने जांच चौकियों पर ही ऐसी व्यवस्था की है, ताकि बगैर हेलमेट वाले तुरंत हेलमेट खरीद सकें और वाहन बीमा का नवीनीकरण करा सकें. इस अभियान की शुरुआत पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में छतौनी थाने के एसएचओ मुकेश चंद्र कुंवर ने की है.।मोतीहारी पुलिस ने हेलमेट विक्रेताओं और बीमा एजेंटों से आग्रह कर जांच चौकियों के पास ही स्टॉल लगाए हैं. ताकि लोग जुर्माना देने की बजाय तुरत अपनी गलती सुधार लें इसके अलावे मोतीहारी पुलिस ने जिला परिवहन विभाग से भी आग्रह किया है की वो जांच चौकियों पर ही लर्निंग लाइसेन्स बनाने और नवीनीकरण करने के लिए एक अधिकारी की व्यब्स्था कर दें ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े ।

Related posts

Leave a Comment