पटना 25 सितंबर लजीज व्यंजन के शौक़ीन लोगो के लिए राजधानी पटना में मोती महल डीलक्स रेस्टुरेन्ट खुल गया है।

पटना 25 सितंबर लजीज व्यंजन के शौक़ीन लोगो के लिए राजधानी पटना में मोती
महल डीलक्स रेस्टुरेन्ट खुल गया है।

राजधानी पटना के बोरिंग कनाल रोड में लजीज व्यंजन के शौकीन लोगों के लिये मोती महल डीलक्स रेस्टुरेन्ट खुल गया है।इस तरह का रेस्टुरेन्ट पटना में पहली बार खुला है। मोती महल रेस्टूरेंट का भव्य शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथी के तौर पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे , विधायक श्याम रजक मौजूद थे फुल-बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाजसेवी शालिनी सिन्हा ,जानी मानी मॉडल अनुमति सिंह , जेनिथ
कामर्स एकादमी के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार सिंह , जयंती झा ,रेड रत्ती के डायरेक्टरमास्टर उज्जवल , पत्रकार नयन जी ,बसंत सिन्हा समेत अन्य कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की और रेस्टूरेंट के मालिक को बधाई एंव शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर जाने माने गायक कुमार संभव ,मेघा श्री अंजू और काबुल जी ने अपनी मधुर आवाज से आंगतुक लोगों का दिल जीत लिया।मोती महल डीलक्स रेस्टूरेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मोती महल डीलक्स उनका तीसरा रेस्टूरेंट है। उन्होंने बताया कि उनके रेस्टूरेंट में हर तरह के व्यंजन उपलब्ध है जो दिल्ली के विख्यात शेफ के द्वारा बनाये जाते हैं।

रेस्टूरेंट में भेज ,नॉनभेज की कई रेंज उपलब्ध है। रेस्टूरेंट में कम दर पर व्यंजन उपलब्ध है जो यहां की खासियत है।अब कम कीमत पर राजशाही अंदाज में मजेदार, लजीज व्यंजनों का मजा अब पटना में भी लिया जा सकता है।

रेस्टूरेंट में वैंक्वेट भी है, जहाँ 200 से अधिक लोगो की व्यवस्था है जो पार्टी आदि के लिए अच्छा विकल्प है।रेस्टूरेट में सुबह के चाय-नाश्ते से लेकर रात के डिनर तक का इंतजाम होगा।

Related posts

Leave a Comment