मधुबनी जिले के जयनगर के पटना गद्दी रोड इस्तिथ माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन ने राउत निवास के सामने अपने कार्यालय परिसर में होली की पूर्व संध्या पर होली मिलन समारोह एक सादे कार्यक्रम में साधारण ढंग से सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए मनाया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद थे।
वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के संरक्षक प्रवीर महासेठ ने किया।
इस होली की पूर्व संध्या पर माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के द्वारा स्थानीय विधायक एवं मंचासीन आगत अतिथियों का मिथिला परंपरा अनुसार पाग, माला एवं दोपट्टा से किया गया।
वहीं, इसी संस्था के सुनील कर्ण को भी स्थानीय विधायक ने सम्मानित किया।
इस मौके पर वक्ताओं में जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, महिला विकास मंच की जिलाध्यक्षा दीपशिखा सिंह, अखिलेश सिंह, राजकुमार सिंह, राजकुमार साह, उद्धव कुंवर, अमरेश झा, राजेश सिंह, भूषण सिंह, किशुनदेव साहनी, अमरेश झा, विजय यादव एवं अन्य सभी वक्ताओं को मंतव्य रखने का मौका मिला, ओर सभी वक्ताओं ने जमकर माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की सराहना की, ओर कहा कि इस संगठन ने जो कार्य किया है, वो निःसंदेह पुनीत ओर महान है। हम सभी को तन-मन-धन से इसमें सहयोग करना चाहिए।
वहीं, मुख्य अतिथि विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि इस संगठन ने जो नर-नारायण सेवा की है, वो काबिले तारीफ है। जब से कोरोना काल आया है, तब से हर रोज भूखों ओर जरूरतमंद लोगों का पेट भरकर इस संगठन ने निश्चित रूप से रोजाना सेवा जारी रख मानवता ओर जीवटता की मिसाल दी है। हम यहां के समाज के लोगों से अपील करते हैं कि इनको तन-मन-धन से सहयोग कीजिये, ताकि अनवरत ये सेवादारी जारी रहे। इस सेवा के लिए इन सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूँ, क्योंकि ये जो कार्य कर रहे हैं वो निश्चित रूप से महान और नर-नारायण सेवा है।
इसके उपरांत उन्होंने सभी को ओर अभी आगत लोगों ने एक-दूसरे को रंग,अबीर ओर गुलाल लगाया।
इसके बाद माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के तरफ से होली की पूर्व संध्या पर आयोजित इस मिलन समारोह में सभी आगत अतिथियों को अल्पाहार दिया गया, जिसमें मख्खन पुआ, दही वड़ा एवं चना का छोला था। सभी ने बड़े आनंद से होली खेली ओर अल्पाहार का लुत्फ उठाया।
इस मौके पर माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के संरक्षक प्रवीर महासेठ, ललन कुमार, विकास चंद्रा, राजेश गुप्ता, मनोज सिंह, अमित अमन एवं सदस्यों में समाजसेवी भाई अमित कुमार राउत, मिथिलेश महतो, संतोष कुमार शर्मा, मनीष सिंह यादव, प्रिंस कुमार, विक्रांत सिंह, सुनील कर्ण, किशन कुमार, मुकेश कुमार, श्रवण कुमार, सुमित कुमार एवं अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।