मोटर वाहन काला कानून की वापसी की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरना दिया गया।

मोटर वाहन काला कानून की वापसी की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरना दिया गया।

पटना के गर्दनीबाग में आज बिहार राज्य टेंपो एसोसिएशन एवं टेंपो यूनियन की ओर से नये मोटर वाहन काला कानून की वापसी की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरना दिया गया। इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज़ अहमद शामिल हुए । प्रदेश राजद के अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, इंटक के सचिव जफर अहसन , बिंदेश्वरी सिंह के अलावा राजकुमार झा, साथ में बिहार राज्य टेंपो एसोसिएनके मुर्तुजा अली, टेंपो यूनियन के अजय पटेल ,सुबोध कुमार, अशोक पासवान, तनवीर आलम सहित सैकड़ों की संख्या में टेंपो चालक शामिल हुए ।इन सभी ने अविलंब केंद्र सरकार से काला कानून को वापस लिए जाने, बिहार में तत्काल इस कानून को स्थगित किए जाने ,चालान के नाम पर पुलिसिया दुर्व्यवहार को रोके जाने और गरीब टेंपो चालकों पर हो रहे अन्याय पर तत्काल रोक लगाने के साथ -साथ चालान के कारण टेंपो चालकों के समक्ष जो भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है उस पर राज्य सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता बताई ।

Related posts

Leave a Comment