चैती छठ में सीसीटीवी कैमरा से करें निगरानी- आयुक्त

पटना। आयुक्त कुमार रवि ने कहा है कि चैती छठ  एवं रामनवमी पर्व 2023 के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा सुदृढ़ विधि व्यवस्था संधारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें।

आयुक्त ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण के मानकों के अनुसार दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाए। सभी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक स्वयं भ्रमणशील रहें एवं क्षेत्र का जायजा लें। क्षेत्रीय पदाधिकारीगण सभी हितधारकों से सार्थक संवाद कायम रखें। शांति समिति की ससमय बैठक कर लें। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में तैयारियों का अनुश्रवण करें। आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखें। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखें। अफ वाहों का त्वरित खंडन करें। पूर्व की घटनाओं में शामिल लोगों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें। अनुमंडल स्तर पर क्यूआरटी सक्रिय रहे। भीड़ की गतिविधियों पर सीसीटीवी से निगरानी करें तथा इस आशय का फ्लेक्स बैनर जगह जगह प्रदर्शित करें कि आप सीसीटीवी की नजर में हैं।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष रामनवमी का त्योहार 30 मार्च को हो रहा है। चैती छठ का नहाय खाय 25 मार्च को, खरना 26 मार्च को, पहला अघ्र्य 27 मार्च की संध्या में तथा दूसरा अघ्र्य 28 मार्च को प्रात: होगा। रमजान का महीना भी इसी बीच शुरू हो रहा है। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि इन सब पर्व एवं त्योहार के मद्देनजर सभी प्रशासनिक तैयारी सुनिश्चित की जाए। रामनवमी के जुलूस मार्ग का सत्यापन कर लें। चैती छठ के लिए अनुपयुक्त एवं खतरनाक घाटों को पब्लिक डोमेन में जारी करें ताकि श्रद्धालुओं को सभी सूचना ससमय मिले एवं तदनुरूप वे तैयारी करें।

आयुक्त श्री रवि द्वारा चैती छठ के अवसर पर नदी घाटों पर एसडीआरएफ  एवं एनडीआरएफ  की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।  सभी सिविल सर्जन आवश्यक संसाधनों तथा चिकित्सकों के साथ मेडिकल टीम सक्रिय रखेंगे। इस बैठक में अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

श्वेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *