पटना। पटना जिले अंतर्गत सभी प्रखंडों में पेयजल समस्या से निजात के लिए चलंत दल का गठन किया गया है। अत्यधिक गर्मी के कारण पटना जिला के ग्रामीण इलाकों में भूगर्भ जलस्तर नीचे चला गया जिससे पेयजल की समस्या अधिक हो गई है इसलिए पीएचईडी द्वारा चापाकलों की मरम्मत के लिए चलंत टीम का गठन किया गया है।
पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पटना जिले के ग्रामीण इलाकों में गर्मी के कारण पेयजल की समस्या अधिक हो गई है इसलिए पीएचईडी द्वारा चापाकलों की मरम्मत के लिए चलंत टीम का गठन किया गया है। सभी चलंत टीम प्रत्येक दिन औसतन 30 खराब चापाकलों की मरम्मत कर रहे है। अब तक जिले के कुल 3677 चापाकलों की मरम्मत की जा चुकी है। किसी भी सरकारी चापाकल के बंद होने अथवा पेयजल समस्या की सूचना पटना जिला के पटना पूर्व पीएचईडी कंट्रोल नंबर 0612-2225796 तथा पटना पश्चिमी पीएचईडी का कंट्रोल रूम नंबर 0612- 2280879 पर सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक फ ोन कर सूचना दिया जा सकता है।
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में कुल लक्ष्य 100 के विरुद्घ अभी तक 76 चापाकलों का निर्माण किया जा चुका है। पेयजल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विभाग के कंट्रोल रूम के टोल फ्र ी नंबर 18001231121 पर जानकारी दी जा सकती है।