MNP आज से देशभर में लागू

tower

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) आज से देशभर में लागू हो रही है। इसके लागू होने पर सर्किल या राज्य से बाहर जाने पर मोबाइल नंबर नहीं बदलेगा। इसके लिए डीओटी ने मोबाइल ऑपरेटर्स के नेशनल नंबरिंग प्लान में बदलाव किया है। ऐसे में देश की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर भारती एयरटेल, रि‍लायंस कम्‍यूनि‍केशन और वोडाफोन ने पहल कर दी है। कंपनि‍यों ने कहा है कि‍ वह MNP को देश भर में लॉन्‍च करने के लि‍ए पूरी तरह से तैयार है।

कैसे काम करेगा मोबाइल नंबर पोर्टेबि‍लि‍टी
– मोबाइल फोन से (PORT) पोर्ट 10 अंकों का मो.नं. लिखकर उसे यूनिक नंबर 1900 पर मैसेज करना होगा।
– एसएमएस भेजते ही आपको आठ अंकों का यूनिक पोर्टिंग कोड (यूपीसी) प्राप्त हो जाएगा।
– इस कोड को एक निर्धारित फार्मेट (एमएनपी), कस्टमर एप्लीकेशन फार्म के साथ कंपनी के आउटलेट पर एक फोटो और एड्रेस प्रूफ सहित जमा कराना होगा।
– नई कंपनी द्वारा आपको नई सिम दी जाएगी। यह सुनिश्चित करने के बाद कि कोई बकाया नहीं है मौजूदा कंपनी हरी झंडी देगी।
– प्रक्रिया पूर्ण होने में लगने वाले घंटे एसएमएस के माध्यम से उपभोक्ता को बताएगी। आपके खाते में से 19 रुपए काटे जाएंगे।
– नेटवर्क शिफ्टिंग का उपभोक्ता को एसएमएस प्राप्त होगा तो उपभोक्ता को नई सिम लगानी होगी। इसके बाद आपकी कंपनी बदल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *