मौनसून के दौरान 19 जोन में घूमेगी नगर निगम की क्यूआरटी की गाडिय़ां

पटना। मानसून के दौरान जलजमाव से निपटने के लिए पटना नगर निगम द्वारा क्विक रिस्पांस टीम को एक्टिवेट कर दिया गया है। शहर के किसी भी क्षेत्र में जलजमाव की शिकायत मिलने के 15 मिनट के भीतर क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंचेगी और समस्या का समाधान करेगी।

पटनावासी निगम के हेल्पलाइन नंबर 155304 पर कॉल करके जलजमाव की शिकायत कर सकते हैं।  शहर के सभी 75 वार्डों में सितंबर तक 19 जोनल क्विक रिस्पांस टीम गठित की गई है जो मानसून के दौरान 24 घंटे एक्टिवेट रहेगी। पटना नगर निगम द्वारा क्विक रिस्पांस टीम को विशेष वाहन भी मुहैया कराए हैं। इन गाडिय़ों में पानी की निकासी से जुड़े सभी उपकरण मौजूद रहेंगे। 19 जोन के लिए 19 गाडिय़ां उपलब्ध करवाई गई है जिनसे किसी भी वार्ड में कोई परेशानी नहीं हो। शहर के सभी 75 वार्ड को 19 जोन में बांटा गया है। 1 जोन में 4 वार्ड शामिल है।

क्यूआरटी के जोनल ऑफि सर को पटना नगर निगम द्वारा विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है । इसके साथ हो मॉक ड्रिल के माध्यम से इनका रिस्पॉन्स भी जांच किया गया है। नगर आयुक्त द्वारा टीम को विशेष निर्देश दिया गया है कि अनवरत अलर्ट मोड में रहे और तत्काल समस्या का निराकरण करें।  पटना नगर निगम द्वारा मॉनसून को लेकर सभी डीपीएस पर भी पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है ताकि जलनिकासी में समस्या न आए।

Related posts

Leave a Comment