पटना। नगर आयुक्त सह प्रबंध निदेशक पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड अनिमेश कुमार पराशर ने गुरुवार को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और अदालतगंज तालाब परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा अदालतगंज तालाब में जॉर्बिन बॉल, ट्रैंपोलिन का डेमो देखा गया एवं आम जनता के लिए शीघ्र उनका संचालन प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। साथ ही तालाब के पानी, परिसर एवं शौचालयों की नियमित साफ. सफ ाई करने का निर्देश दिया गया।
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के निरीक्षण के क्रम में प्रबंध निदेशक द्वारा कैमरों के अधिष्ठापन के साथ साथ पुलिस एवं पटना नगर निगम की सेवाओं के इंटीग्रेशन संबंधी कार्यों की जानकारी ली गई एवं चरणबद्ध तरीके से कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर परियोजना के अंतर्गत शहरभर में चरणबद्ध तरीके से अत्याधुनिक कैमरों का अधिष्ठापन एवं ऑप्टिकल फ ाइबर केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा है। पहले चरण में चिडयि़ाघर गेट नंबर 1, गांधी मैदान गेट 5,10, अंटा घाट, डाकबंग्ला चौराहा, हाईकोर्ट मोड़ समेत कुल 42 स्थान पर 500 कैमरे लगाए जाएंगे।
परियोजना के अंतर्गत 220 किलोमीटर ऑप्टिकल फ ाइबर बिछाया जाएगा। सभी कैमरों से प्राप्त फ ीड को करीब 11पीबी क्षमता की स्टोरेज में सुरक्षित रखा जाएगा। वरीय पुलिस अधीक्षक पटना के कार्यालय परिसर में अवस्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भवन के पहले तक पर सर्वर रूम का कार्य भी तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। वहीं दूसरे तल एवं तीसरे तल पर विभिन्न सेवाओं की मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जा रही है। परियोजना के अंतर्गत बिहार पुलिस की डायल 100 सेवा को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के साथ इंटीग्रेड कर पूर्व से लगे कैमरों की फीड की मॉनिटरिंग का कार्य प्रारंभ हो गया है। साथ ही शहरभर में कचरा उठाव एवं पटना नगर निगम की सभी ई.गवर्नेंस सेवाओं को भी डाटा सेंटर के साथ इंटीग्रेट कर दिया गया है। जैसे.जैसे कैमरों और ऑप्टिकल फाइबर लगाने का कार्य पूर्ण होता जाएगाए वैसे.वैसे उनके फीड की मॉनिटरिंग का कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा।
परियोजना के अंतर्गत सीसीटीवी, रेड लाइट वायलेशन सिस्टम, एडैप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टमए, रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन सिस्टम स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन हेतु कैमरे लगाए जाएंगे। परियोजना के अंतर्गत शहर में गांधी मैदानए गोलघरए जीपीओए कारगिल चौक चिडयि़ाघर समेत 50 स्थानों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। आपदाए आपातए एक्सिडेंट आदि की परिस्थिति में आम नागरिक इमरजेंसी कॉल बॉक्स के माध्यम से सीधे कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं। वहींए प्रशासन द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जनहित में सूचना प्रसारित की जाएगी। साथ ही विभिन्न स्थानों पर वैरियबल साइन बोर्ड एवं इनवॉयरमेंटल सेंसर्स भी लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिसंबर 2021 को परियोजना का शिलान्यास किया गया। परियोजना को 15 महीने के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। परियोजना पर 211 करोड़ रुपये की राशि का व्यय होगा।