बिहार के गणितज्ञ एमके झा को माधुरी दीक्षित ने किया सम्मानित
BIHAR PATRIKA (बिहार पत्रिका) :: बदलाव का पथिक
Bihar News In Hindi BIHAR PATRIKA
मुंबई।ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2019 से सम्मानित हुए बिहार के चर्चित गणितज्ञ व झा क्लासेज के प्रबंध निदेशक गणित के जादूगर एमके झा बधाइयों का लगा तांता मुंबई के ग्रांड हयात होटल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार माधुरी दीक्षित ने किया सम्मानित. एम के झा को बधाई देने वाले में गुरु डॉक्टर एम रहमान मुन्ना जी भीम सिंह विपिन कुमार सिन्हा पुष्पराज डॉ विजय राज सिंह शैलेश कुमार सिंह भूषण कुमार सिंह बबलू अनूप नारायण सिंह एवं अरनव मीडिया के सभी सहकर्मी शामिल है.अपने अदम्य साहस और आत्मबल के सहारे गणित के जादूगर के रूप में विख्यात चर्चित शिक्षक एमके झा बिहार के श्रेष्ठ शिक्षकों में शामिल हैं जिनसे पढ़ने की तमन्ना लिए हजारों छात्र पटना आते हैं. प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रूप में इनका झा क्लासेज आज बिहार में स्थापित है बिहार की राजधानी पटना प्रारंभिक काल से ही शिक्षा के केंद्र बिंदु रही यहां के शिक्षकों का डंका पूरे देश ही नहीं विदेशों तक मे बजता आ रहा है. इसी पटना के नया टोला सेंट्रल बैंक बिल्डिंग के द्वितीय तल पर संचालित होता है झा क्लासेज. जहां हजारों की तादाद में छात्र विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए गणित पढ़ने इनके पास आते हैं