पटना। वर्षो पुरानी मीठापुर सब्जी मंडी अब न्यू बाईपास में शिफ्ट कर दिया गया है। मीठापुर सब्जी मंडी के थोक विक्रेता अब बेऊर थाना अंतर्गत न्यू बाईपास स्थित 70 फीट के पास शिफ्ट हो गए है। सब्जी विक्रेताओं के हितों एवं सुविधाओं का ध्यान रखते हुए जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने 70 फ ीट सब्जी मंडी का निरीक्षण किया तथा फीता काटकर नवनिर्मित सब्जी मंडी का उद्घाटन किया। थोक विक्रेता संघ द्वारा न्यू बाईपास के 70 फ ीट के पास 36 क_ा जमीन किराया पर लिया गया है जहां थोक विक्रेताओं के द्वारा सब्जी मंडी का कार्य सफ ल एवं सुचारु रुप से शुरू किया गया है। इसके लिए थोक विक्रेता संघ ने जिलाधिकारी की पहल एवं प्रेरणा को सराहनीय बताया। मीठापुर की तुलना में 70 फ ीट के पास पर्याप्त जगह है जहां बड़े बड़े वाहनों के आसानी से आवागमन तथा परिसर में प्रवेश कर वाहनों के लगाने की व्यवस्था है। यहां वाहनों से सब्जी के लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य अपेक्षाकृत काफ ी आसान हो गया है। साथ ही जाम की कोई समस्या पैदा नहीं होगी। इसके अतिरिक्त इस स्थल पर मात्र थोक विक्रेता की मंडी रहेगी जिससे भीड़ भाड़ की समस्या नहीं होगी। इस सब्जी मंडी से ना केवल मीठापुर सब्जी मंडी के फुटकर विक्रेता बल्कि निकटवर्ती अन्य सब्जी मंडी के फुटकर विक्रेता आसानी से सब्जी लेकर कम समय में गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे। मीठापुर सब्जी मंडी में अब मात्र फुटकर विक्रेता ही रह गए हैं। इस स्थल पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी ने उक्त स्थल एवं आसपास सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था के लिए बेऊर थानाध्यक्ष को रात्रि गश्ती करने तथा विशेष तौर पर सुबह एवं देर शाम को सक्रिय एवं तत्पर रह कर विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। विक्रेता संघ द्वारा बिजली की सुचारू आपूर्ति हेतु डेडीकेटेड ट्रांसफ ार्मर की मांग की गई। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को डेडिकेटेड ट्रांसफ ार्मर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। सब्जी मंडी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफि क को मंडी का निरीक्षण करने एवं सुचारू व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया गया है। नवनिर्मित सब्जी मंडी वर्तमान में 36 कठा मे है जिसे विस्तारित कर 62 क_ा में किया जाएगा। विक्रेता संघ द्वारा एक माह के अंदर पूरी तरह से तैयार कर लेने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है। जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था के के सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर नवीन कुमार, सब्जी विक्रेता संघ के मुन्ना सिंह सहित कई वार्ड पार्षद एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी द्वारा उक्त स्थल एवं आसपास सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था हेतु बेऊर थानाध्यक्ष को रात्रि गश्ती करने तथा विशेषकर सुबह एवं देर शाम को सक्रिय एवं तत्पर रह कर विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। विक्रेता संघ द्वारा बिजली की सुचारू आपूर्ति हेतु डेडीकेटेड ट्रांसफार्मर की मांग की गई। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को डेडिकेटेड ट्रांसफार्मर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। सब्जी मंडी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक को मंडी का निरीक्षण करने एवं सुचारू व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया गया है। नवनिर्मित सब्जी मंडी वर्तमान में 36 कठा मे है जिसे विस्तारित कर 62 क_ा में किया जाएगा। विक्रेता संघ द्वारा एक माह के अंदर पूरी तरह से तैयार कर लेने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है।
Related posts
-
डीजीपी और सीनीयर एसपी को विशाल दफ्तुआर ने लिखा पत्र
गया में अपराधियों को नेस्तनाबूत करने के लिये पुलिस पेट्रोलिंग हो मजबूत गया में बढ़ते अपराध... -
हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में इप्टा के जातीय विद्वेष और युद्ध की वीभिषिका के खिलाफ नाटक ‘रश्मिरथी’ को देख भाव विभोर हुए सामयिन
छपरा 23 नवम्बर 2024। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में सांध्यकालीन सत्र में इप्टा, छपरा द्वारा जातीय... -
मद्य निषेध कानून की प्रभावी बनाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन, हरिहर क्षेत्र सोनपुर में किया गया मंचन
एशिया प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2024 में बिहार पुलिस प्रदर्शनी में जमालपुर उत्सव नाटक संस्थान...