मिस एन्ड मिसेज ट्रेडिशनल इंडिया का आज से आगाज

देश के जाने माने फैशन डिजाइनर सह कोरियोग्राफर नीतीश चंद्रा जी के द्वारा इस लोकडाउन में घर बैठे एक ऑनलाइन वोटिंग कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है ताकि इस बिषम परिस्थिति और निगेटिव माहौल में लोग कुछ पॉजिटिव और क्रिएटिव करें , डिप्रेशन का शिकार ना हो. हर कॉन्टेस्ट के लिए एक वोटिंग लिंक दी जाएगी और पूरे भारत से लोग वोट कर सकेंगे. इस समय लगभग 10,000 लोग इस कॉन्टेस्ट से किसी न किसी माध्यम से जुड़े हैं और काफी खुश हैं

नेशनल लेवल पर आयोजित पांच अलग अलग कॉन्टेस्ट में सबसे पहले शुरू हो रहा मिस एन्ड मिसेज ट्रेडिशनल इंडिया जिसमे पूरे भारत से 100 कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रहे और काफी उत्साहित भी हैं …
इस प्रतियोगिता के लिए मिस की उम्र सीमा है 15 से 25 वर्ष और शादी शुदा महिलाओं के लिए उम्र सीमा है 21 से 51 वर्ष जो अपने आप मे अनोखा है .
इस प्रियोगिता कि थीम बिंदी और ट्रेडिशनल लुक थी और पांच लाइन थी Bindi is the symbol of power – Women is the Supreme Power

दूसरा ककन्टेस्ट परफेक्ट कपल है जो शादी शुदा कपल के लिए है इसमे कोई उम्र सीमा नही है साथ ही वो कपल भी हिस्सा ले सकते हैं जिनकी सगाई हो चुकी है . इस कॉन्टेस्ट में पूरे भारत से 90 कपल हिस्सा ले रहे हैं. इसकी वोटिंग 5 से 15 मई तक होगी

तीसरा कॉन्टेस्ट पुरुषो के डिमांड पर आयोजित किया गया है जिसमे 18 से 40 वर्ष के पुरुष हिस्सा ले सकते हैं . इस कॉन्टेस्ट में पूरे भारत से 90 पुरुष प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं जिसकी वोटिंग 5 से 15 मई तक होगी

चौथा कॉन्टेस्ट का नाम है किड्स सुपरमोडल और इसमे उम्र सीमा है 4 से 14 साल . इस कॉन्टेस्ट के लिए वोटिंग 15 से 25 मई तक होगी और इसमें भी पूरे भारत से 100 बच्चे हिस्सा लेंगे

आखिरी और पांचवां कॉन्टेस्ट है इंफेंट सुपर मोडल जिसकी उम्र सीमा है 6 महिने से 4 साल . ये विशेष तौर पर पेरेंट्स की डिमांड पर आयोजित किया गया . इस कॉन्टेस्ट में भी पूरे भारत से 100 बच्चे हिस्सा लेंगे

इन प्रतियोगीताओ में भारत ही नही विदेशो में रह रहे कई भारतीय भी काफी जोश के साथ हिस्सा ले रहे हैं.

Related posts

Leave a Comment