पटना। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव बुधवार देर शाम को दिल्ली से पटना पहुंच गए। लालू यादव बेटी मीसा भारती के साथ दिल्ली से पटना पहुंचे हैंण् पटना हवाई अड्डा पर पार्टी कार्यकर्ताओं और लालू समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए मीसा भारती अलग गाड़ी से मां राबड़ी देवी के आवास पहुंचीं। वहीं लालू प्रसाद यादव बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के साथ अलग गाड़ी से 10 सर्कुलर रोड पहुंचे। लालू यादव को काफ ी पहले ही बिहार आना था लेकिन जमानत मिलने के बाद स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते वह 25 मई को पटना पहुंचे।
लालू प्रसाद यादव के पटना आगमन की खबरें पहले ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मिल गई थी। ऐसे में पटना हवाई अड्डे पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम उमड़ आया था। भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मौके पर तैनात पुलिस बल उन्हें संभाल नहीं सकी। भीड़ अनियंत्रित हो गई। स्थिति को देखते हुए लालू यादव की बेटी मीसा भारती अलग गाड़ी से राबड़ी देवी के आवास के लिए रवाना हो गईं। वहीं लालू यादव बेटे तेज प्रताप यादव के साथ अलग कार से 10 सर्कुलर रोड के लिए रवाना हुए।
कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए गाड़ी का चलाना मुश्किल हो गया। तेज प्रताप यादव को हाथ जोड़कर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से रास्ता देने की अपील करते हुए देखा गया। पटना एयरपोर्ट पर लैंड करते ही लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने बड़ा बयान दिया है। मीसा ने कहा कि बिहार में आज नहीं तो कल हमारी सरकार बनेगी। राज्यसभा की उम्मीदवारी और नामांकन को लेकर पूछे गए सवाल पर मीसा ने कहा कि जब वह पर्चा दाखिल करेंगी तो इस बारे में जानकारी देंगी।