मीसा व फैयाज ने भरा पर्चा

पटना। राजद की ओर से राज्यसभा के लिए मीसा भारती और पार्टी के वरिष्ठ नेता फैयाज अहमद ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ ही पूरा परिवार वहां मौजूद था। लालू यादव वर्षों के बाद बिहार विधानसभा पहुंचे थे। इस मौके पर लालू यादव के नाम के नारे गूंज रहे थे। वहां मौजूद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका उत्साह के साथ स्वागत किया। राज्यसभा के लिए गुरुवार को लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती और फैयाज अहमद ने विधानसभा पहुंचकर नामांकन किया। मीसा भारती और फैयाज अहमद के नामंाकन के लिए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव सहित पूरा परिवार मौके पर मौजूद रहा।

नामांकन के लिए सबसे पहले फैयाज अहमद लालू आवास पहुंचकर लालू  राबड़ी देवी सहित तमाम लोगों से मुलाकात की थी।  फैयाज पूरे परिवार के साथ विधानसभा नामांकन के लिए पहुंचे थे। विधानसभा में सबसे पहले तेजस्वी यादव पहुंचे थे। उसके बाद दूसरी गाड़ी से लालू प्रसाद यादव, मीसा भारती और तेज प्रताप यादव विधानसभा पहुंचे। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद कई सालों बाद विधानसभा पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगने शुरू हो गए। विधानसभा में लालू को देखने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे। नामांकन के बाद जैसे ही लालू प्रसाद यादव बेटी मीसा भारती और परिवार के साथ बाहर निकले कार्यकर्ता उन्हें फू लमाला पहनाने के लिए बेताब हो गए। वर्षों के बाद विधानसभा पहुंचे लालू प्रसाद यादव के चेहरे पर खुशी साफ  देखी जा सकती थी।

Related posts

Leave a Comment