विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी आज से उज्बेकिस्तान और स्विट्जरलैंड की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी। विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा है कि 23 से 26 सितंबर तक उज्बेकिस्तान की अपनी यात्रा के दौरान वे उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री अब्दुल अज़ीज़ कामिलोव और संस्कृति मंत्री ओज़ोडबेक नज़रबेकोव से मुलाकात करेंगी। वे प्रतिष्ठित ताशकंत स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ में भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं पर व्याख्यान देंगी। वे आज़ादी का अमृत महोत्सव समारोह के अंतर्गत बुखारा स्टेट यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी संबोधित करेंगी।
27 से 30 सितंबर तक स्विट्जरलैंड की यात्रा के दौरान, मीनाक्षी लेखी विदेश मंत्रालय के फेडरल काउंसलर डॉ. इग्नाज़ियो कैसिस तथा गृह और संस्कृति मंत्रालय के फेडलर काउंसलर एलेन बर्सेट के साथ विचार-विमर्श करेंगी। वे स्विट्जरलैंड में प्रवासी भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगी और जिनेवा में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों से मुलाकात करेंगी।
साभार : NewsOnAir