कहा – ई-श्रम कार्ड के लिए विशेष अभियान कर तहत लगे 10 दिन कैम्प
पटना, 16 जुलाई 2022 : जिवेश कुमार, माननीय श्रम संसाधन एवं सूचना प्रावैधिकी विभाग, बिहार सरकार ने कॉमन सर्विस सेटर (सीएससी) के स्थापना दिवस पर सीएससी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर माननीय मंत्री ने कहा कि सीएससी के बेहतर कार्यों को देखते हुए इसे भविष्य में विभागीय कार्यों से जोड़ा जाना चाहिए। इससे इसका लाभ दूरगामी होगा। माननीय मंत्री ने सीएससी के स्थापना दिवस के मौके पर 10 दिनों के विशेष अभियान के तहत ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए एक खास कैम्प के आयोजन का सुझाव कॉमन सर्विस सेंटर और विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (वीएलई) को दिया। ताकि इससे उनके कार्यों को और गति मिले।
राजधानी पटना के बीआईए सभागार में सीएससी के स्थापना दिवस समारोह आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि के रूप माननीय मंत्री ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सीएससी आज सरकार से लोगों को जोड़ने में अहम भूमिका अदा कर रही है। बिहार में अभी 2.8 करोड़ श्रमिकों का ई रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। सीएससी के द्वारा 75 लाख से अधिक आयुष्मान भारत में रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है और अब सभी श्रमिकों को भी इस योजना से जोड़ा जा रहा है।
इससे पहले कार्यशाला में तकरीबन 300 की संख्या में वीएलई की उपस्थिति थे, जिनमें अच्छा और सराहनीय प्रदर्शन करने वाले वीएलई जिनके द्वारा सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल , आयुष्मान भारत , बिजली बिल , ई श्रम कार्ड रेजिस्ट्रेशन , रैलवे टिकट की सेवा में बिहार में सर्वाधिक कार्य किया गया है वैसे वीएलई को माननीय मंत्री के द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में सीएससी वीएलई का स्वागत सीएससी के राज्य प्रमुख संतोष तिवारी ने किया और सीएससी के कार्यों की विस्तारपूर्वक चर्चा की और बताया कि आज सीएससी की संख्या बिहार में आज 80 हजार है, जिसमें 60 हजार की संख्या सिर्फ़ गाँव में है।
उन्होंने बताया कि बिहार राज्य में लगभग 80000 रजिस्टर्ड बिजली है जिनमें लगभग 70000 Rural VLE हैं तथा 10,000 Urban VLE है.
बिहार राज्य में लगभग 62000 ऐसे भी वीएलई है जो हर महीने ट्रांजैक्शन करते हैं। अभी तक बिहार के सभी राजस्व गांव में सीएससी की पहुंच है तथा बिहार राज्य के जितने भी ग्राम पंचायत हैं उन सारे ग्राम पंचायत में एक सीएससी उपलब्ध है।
सीएससी के इसी महत्ता को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग बिहार ने यह निर्णय लिया कि पंचायत चुनाव 2021 मैं सीएससी के VLE राज्य के 113000 से ज्यादा Booths पर वोटर्स का बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन का कार्य संपादित किया तथा सीएससी ने यह काम बड़ी बड़ी सफलता पूर्वक किया है।कार्यक्रम में एचडीएफ़सी बैंक के राज्य प्रमुख अमित झा भी बतौर अतिथि अपनी बातों का रखा और कार्यक्रम में मंच संचालन सीएससी वीएल ई जितेंद्र चौबे ने किया।