ट्रेनों में नहीं परोसे जाएंगे बिना मानक वाले मिनरल वाटर

पटना। ट्रेनों के पैंट्रीकार में बिना मानक वाले मिनरल वाटर की बिक्री करने वाले पैंट्रीकार संचालकों के खिलाफ रेलवे ने कारवाई की है। इस कार्रवाई में रेलवे द्वारा दिए जाने वाले मानक मिनरल वाटर के बजाय अधिक लाभ के लिए बेचे जा रहे बिना मानक वाले मिनरल वाटर को रेलवे ने जब्त कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 15483 महानंदा एक्सप्रेस के पैंट्रीकार में जब वाणिज्य विभाग ने छापेमारी की तो छापेमारी में 300 बोतल बिना मानक वाले मिनरल वाटर पैंट्रीकार में पाया गया। जब्त किए गए मिनरल वाटर को पटना जंक्शन में नष्टï कर दिया गया है। ये मिनरल वाटर सोनपुर रेल मंडल के न्यू बरौनी स्टेशन पर अवैध तरीके से पैंट्रीकार में लोड किया गया था।

दानापुर रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि रेलवे द्वारा बिना मानक वाले मिनरल वाटर बेचने वाले पैंट्रीकार संचालकों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी चलता रहेगा। रेलवे का प्रयास है कि ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को पैंट्रीकार से जो मिनरल वाटर मुहैया कराया जाए वह अच्छी गुणवत्ता तथा मानक वाले हो ताकि यात्रियों के स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं पड़े।

Related posts

Leave a Comment