चार करोड़ रूपये की हुई, तीन दिनों में ब्रिक्री

आज पटना के मिलर हाई स्कूल प्रागंण में ऑल बिहार टेन्ट वेलफेयर एसोसियेशन द्वारा “प्रथम टेन्ट , डेकोर , इलेक्ट्रिक ,कैटरिंग, एक्जेबिशन का आयोजन तीसरा और समापन समारोह था ,जिसकी विधिवत शुरूआत ऑल बिहार टेन्ट वेलफेयर एसोसियेशन के अध्यक्ष पंकज कुमार, सचिव नौलेज कुमार , कोषाध्यक्ष अंजनी कुमार, संरक्षक निरंजन कुशवाहा पप्पू सहित कई गणमान्य ने किया।

वही दुसरी अवसर पर संयुक्त बयान बताया गया कि.. बिहार में पहली बार ये आयोजन हुआ जो बेहद सफल हुआ, जिसमें पूरे भारत से कई स्टॉल लगे, जिसमें जयपुर, दिल्ली, मेरठ , पंजाब, कोलकता, झारखंड से प्रमुख रहें. इन जिनके माध्यम टेन्ट , डेकोर , इलेक्ट्रिक ,कैटरिंग, से जुड़े सामानों की बिक्री की जायेगी.. ये एक्जेबिशन 20 , 21, 22 दिसंबर तक पटना के मिलर हुआ

 

दुसरी ओर बताया जा रहा है की.. इस आयोजन करीब 4 करोड़ की समानों की ब्रिक्री हुई.. ये सफल आयोजन रहा , इसमें एसोशियन के तरफ से बिहार के कई सम्मानित सदस्यों को सम्मानित भी किया गया..

 

वही अध्यक्ष पंकज कुमार पिंटू ने बताया कि पहली बार बिहार में प्रथम टेन्ट , डेकोर , इलेक्ट्रिक ,कैटरिंग, एक्जेबिशन का आयोजन हुआ है, जिसमें पूरे बिहार से इसी उद्योग से जुड़े हजारों सम्मानित सदस्य भाग लिया, वही दुसरी वही एसोशियन सचिव नौलेज कुमार ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने सभी ने अपने तरफ से सकारात्मक भूमिका निभाई है, साथ इस सभी आभार और धन्यवाद, वही दुसरी ओर अध्यक्ष पंकज कुमार सभी अतिथियों का स्वागत किया । कोषाध्यक्ष अंजनी ने एसोशिएशन के सदस्यों को सम्मानित किया
वही दुसरी ओर कार्यक्रम को सफल बनाने कई ने सकारात्मक भूमिका निभाई ।

Related posts

Leave a Comment