उत्क्रमिक मध्य विद्यालय,मखदुमपुर में विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी का आयोजन

पटना, 04 नवंबर उत्क्रमिक मध्य विद्यालय मखदुमपुर, फुलवारीशरीफ में विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।प्रदर्शनी का उद्‌घाटन राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित श्रीमती नम्रता आनंद के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान के अनेक मॉडलों का निर्माण प्रदर्शन किया गया, जिसमें चंद्रयान, प्रज्ञान, कृषि पद्धति, पाचन तत्र, श्वसन तंत्र ‘इलेक्ट्रीक झूला, डी.एन.ए. स्ट्रक्चर, ज्वालामुखी,3 डीहोलो , जेसीबी आदि प्रमुख थे। गणित प्रदर्शनी में गणित के सूत्रों को समझने की आसान विधि ज्यामितीय आकृति, त्रिकोणमिति के सूत्र ‘पहाड़ा आसानी से याद रखने के तरीके आदि का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर उपस्थित अभिभावको एवं ग्रामीणों को सारे मॉडलों के के कार्य एवं उपयोग को आसान
शब्दों में समझाया। सभी भक्तिभावकों ने बच्चों की तैयारी एवं प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस भवसर पर आमंत्रित मुख्य अतिथि श्रीमती नम्रता आनंद ने सभी मॉडलों के के बारे में बच्चों से पूछताछ की एवं बच्चों के प्रयास की काफी सराहना की। उन्होंने बच्चों का काफी उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें विशेष समारोह आयोजित कर सम्मानित एवं पुरस्कृत करने की बात कहीं। श्रीमती नम्रता आनंद ने विद्यालय के बाल संसद, मीना मंच, इको एवं यूथ क्लब के सदस्यों से भी मुलाकात की एवं उनका उत्साह वर्धन किया ।

इस अवसर पर विद्यालय केप्रधानाध्यापक श्री अशीत कुमार, वरीय शिक्षक सुधीर,सहायक शिक्षक अनिल कुमार एवं कौशल किशोर, सुलभा सुप्रिया, वीणा कुमारी,आस्फा, एवं प्रियंका उपस्थित थी। छात्रों में ममता कुमारी, तुलसी
कुमारी,कोमल कुमारी, आराधना,दीपक कुमार, प्रिंस कश्यप, नीरज, पवन, आराध्या, रितेश कमार, आशीष कुमार, रोहित आदि बच्चे उपस्थित थे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अशीत कुमार ने मुख्य अतिथि श्रीमती नम्रता आनंद को प्रदर्शनी में शामिल होने एवं बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *